उड़ उड़ जा रे पंछी (Ud Ud Ja Re Panchhi )

उड़ उड़ जा रे पंछी,

मैया से कहियो रे,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

तेरी याद करे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


ऊँचे पर्वतो पे देखो,

मैया जी विराजी है,

वैष्णो देवी कहके,

दुनिया बुलाती है,

शेरावाली कह के सारी,

दुनिया बुलाती है,

मेरे मन की बातें सारी,

मेरे मन की बातें,

मेरे मन की बातें सारी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


माँ का भवन जब तेरे,

नज़दीक आएगा,

माँ से मिलन का आनंद,

बढ़ता ही जायेगा,

मैया जी के पास मेरी,

मैया जी के पास,

मैया जी के पास मेरी,

अर्ज़ी लगइयो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


दर्शन माँ का जब,

नैन तेरे पाएंगे,

एक साथ कई जन्मों के,

पाप धूल जायेंगे,

मैया के चरण में ‘गोपी’,

मैया के चरण में,

मैया के चरण में ‘गोपी’,

लोट लोट जइयो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


उड़ उड़ जा रे पंछी,

मैया से कहियो रे,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

तेरी याद करे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥

........................................................................................................
भजन करो मित्र मिला आश्रम नरतन का (Bhajan Karo Mitra Mila Ashram Nartan Ka)

बैठ के तु पिंजरे में,
पंछी काहे को मुसकाय,

श्री महाकाली चालीसा (Shri Mahakali Chalisa)

जय जय सीताराम के मध्यवासिनी अम्ब,
देहु दर्श जगदम्ब अब करहु न मातु विलम्ब ॥

कण-कण में है राम समाया, जान सके तो जान (Kan Kan Me Hai Ram Samaya Jan Sake Too Jan)

मंदिर-मंदिर जाकर प्राणी,
ढूंढ रहा भगवान,

देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ(Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath)

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने