उड़ उड़ जा रे पंछी (Ud Ud Ja Re Panchhi )

उड़ उड़ जा रे पंछी,

मैया से कहियो रे,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

तेरी याद करे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


ऊँचे पर्वतो पे देखो,

मैया जी विराजी है,

वैष्णो देवी कहके,

दुनिया बुलाती है,

शेरावाली कह के सारी,

दुनिया बुलाती है,

मेरे मन की बातें सारी,

मेरे मन की बातें,

मेरे मन की बातें सारी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


माँ का भवन जब तेरे,

नज़दीक आएगा,

माँ से मिलन का आनंद,

बढ़ता ही जायेगा,

मैया जी के पास मेरी,

मैया जी के पास,

मैया जी के पास मेरी,

अर्ज़ी लगइयो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


दर्शन माँ का जब,

नैन तेरे पाएंगे,

एक साथ कई जन्मों के,

पाप धूल जायेंगे,

मैया के चरण में ‘गोपी’,

मैया के चरण में,

मैया के चरण में ‘गोपी’,

लोट लोट जइयो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


उड़ उड़ जा रे पंछी,

मैया से कहियो रे,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

तेरी याद करे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥

........................................................................................................
श्री सरस्वती स्तोत्रम् (Shri Saraswati Stotram)

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।

लिङ्गाष्टकम् (Lingashtakam)

ब्रह्ममुरारिसुरार्चितलिङ्गं निर्मलभासितशोभितलिङ्गम् । जन्मजदुःखविनाशकलिङ्गं तत् प्रणमामि सदाशिवलिङ्गम् ॥१॥

गोवर्धन पूजन कथा (Govardhan Pujan Katha)

द्वापर युग की बात हैं भगवान कृष्ण के अवतार के समय भगवान ने गोवर्धन पर्वत का उद्धार और इंद्र के अभिमान का नाश भी किया था।

कैसी लीला रचाई जी हनुमत बालाजी: भजन (Kaisi Leela Rachai Ji Hanumat Balaji)

कैसी लीला रचाई जी,
के हनुमत बालाजी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने