गौरी नंदन तेरा वंदन, करता है संसार (Gauri Nandan Tera Vandan Karta Hai Sansar)

गौरी नंदन तेरा वंदन,

करता है संसार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


मात पिता से तुमने,

ये वर पाया,

इसलिए सारे जग ने,

प्रथम मनाया,

मंगल काज में पड़ती है,

पहले तेरी दरकार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


एकदन्त दयावन्त,

चारभुजा धारी,

मुस की सवारी तेरी,

लगती है प्यारी,

शुभ और लाभ के,

तुम हो दाता,

रिद्धि सिद्धि के भरतार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


लड्डुवन थाल जो भी,

भोग लगाते,

उन भक्तों से बप्पा,

खुश हो जाते,

‘श्याम’ कहे इसके बदले में,

भर देते भंडार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


गौरी नंदन तेरा वंदन,

करता है संसार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥

........................................................................................................
मौनी अमावस्या का महत्व

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को अत्यंत शुभ और पवित्र माना गया है। वर्षभर में 12 अमावस्या तिथियां आती हैं, लेकिन माघ मास में पड़ने वाली मौनी अमावस्या को विशेष आध्यात्मिक महत्ता प्राप्त है।

राम मन्दिर भजन - राम मन्दिर गीतम् (Ram Mandir Geetam)

राममन्दिरगीतम्
कोटिकण्ठगीतमिदं राष्ट्रमन्दिरं

चटक रंग में (Chatak Rang Me)

चटक रंग में, मटक रंग में,
धनीलाल रंग में, गोपाल रंग में ।

कुलदेवी की पूजा, जो करता है दिन रात (Kuldevi Ki Puja Jo Karta Hai Din Raat)

कुलदेवी की पूजा,
जो करता है दिन रात,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने