तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में

दरबार में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,

( दरबार में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,)

आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे।

(आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे।)

दरबार में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,

( दरबार में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,)

आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे।

(आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे।)

हर देश से पहुंचेंगी दर्शन को निगाहें।

(हर देश से पहुंचेंगी दर्शन को निगाहें।)

चारों तरफ ही माई के परवाने मिलेंगे।

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

ये उम्र गुजर जाए, ये उम्र गुजर जाए।

ये उम्र जाए, मैय्या जी की बस्ती में।

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल।


क्या जाने कोई क्या है, मेरे माई का दरबारा।

(क्या जाने कोई क्या है, मेरे माई का दरबारा।)

सबसे बड़ा है जग में मेरे माई का दरबारा।

(सबसे बड़ा है जग में मेरे माई का दरबारा।)

चेहरे चढ़े हुए हैं माई के रहमतों के।

(चेहरे चढ़े हुए हैं माई के रहमतों के।)

प्यारा सजा हुआ है मेरी माई का दरबारा।

(प्यारा सजा हुआ है मेरी माई का दरबारा।)

भक्तों की हैं कतारें माई के दर पे देखो।

(भक्तों की हैं कतारें माई के दर पे देखो।)

भक्तों की हैं कतारें माई के दर पे देखो।

दुल्हन सा लग रहा है मेरी माई का दरबारा।

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

ये उम्र गुजर जाए, ये उम्र गुजर जाए।

ये उम्र गुजर जाए मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल।


सबसे हसीन देखो मेरी माई का दरबारा।

(सबसे हसीन देखो मेरी माई का दरबारा।)

रहमत का है भंडारा मेरी माई का दरबारा।

(रहमत का है भंडारा मेरी माई का दरबारा।)

तारे करम से सबको मेरी माई का दरबारा।

(तारे करम से सबको मेरी माई का दरबारा।)

ममता लूटा रहा है मेरी माई का दरबारा।

(ममता लूटा रहा है मेरी माई का दरबारा।)

अमीर और गरीब सभी मां के दर पे आते।

(अमीर और गरीब सभी मां के दर पे आते।)

अमीर और गरीब सभी मां के दर पे आते।

रहमत का है खजाना मेरी माई का दरबारा।

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

ये उम्र गुजर जाए, ये उम्र गुजर जाए।

ये उम्र गुजर जाए मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल।


मेरे दिल की बस दुआ है मेरी मां के दर पे जाऊं।

(मेरे दिल की बस दुआ है मेरी मां के दर पे जाऊं।)

जीवन वहीं गुजारूं कभी लौट के न आऊं।

(जीवन वहीं गुजारूं कभी लौट के न आऊं।)

गुणगान करूं मां का जीवन सफल बनाऊं।

(गुणगान करूं मां का जीवन सफल बनाऊं।)

चरणों में अपने मां के श्रद्धा सुमन चढ़ाऊं।

(चरणों में अपने मां के श्रद्धा सुमन चढ़ाऊं।)

बस रात दिन भवानी तेरा भजन में जाऊं।

(बस रात दिन भवानी तेरा भजन में जाऊं।)

बस रात दिन भवानी तेरा भजन में जाऊं।

दुनिया को भूल तुझमें मैं बारी बारी जाऊं।

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

ये उम्र गुजर जाए, ये उम्र गुजर जाए।

ये उम्र गुजर जाए मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल।


........................................................................................................
आता रहा है सांवरा, आता ही रहेगा (Aata Raha Hai Sanwara, Aata Hi Rahega)

आता रहा है सांवरा,
आता ही रहेगा,

सीता माता जी की आरती (Sita Mata Ki Aarti)

आरती श्री जनक दुलारी की, सीताजी श्रीरघुवर प्यारी की॥
आरती श्री जनक दुलारी की, सीताजी श्रीरघुवर प्यारी की॥

श्री महालक्ष्मी व्रत कथा

(यह व्रत भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को आरम्भ करके आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को समापन किया जाता है।)

आरती अहोई माता जी की (Aarti Ahoi Mata Ji Ki)

जय अहोई माता, जय अहोई माता।
तुमको निसदिन ध्यावत, हर विष्णु विधाता॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।