Logo

परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन (Parishram Kare Koi Kitana Bhi Lekin)

परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन (Parishram Kare Koi Kitana Bhi Lekin)

परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन,

कृपा के बिना काम चलता नहीं है ।

निराशा निशा नष्ट होती ना तब तक,

दया भानु जब तक निकलता नहीं है ।


दमित वासनाये, अमित रूप ले जब,

अंतः-करण में, उपद्रव मचाती ।

तब फिर कृपासिंधु, श्री राम जी के,

अनुग्रह बिना, काम चलता नहीं है ।

(अनुग्रह बिना, मन सम्हलता नहीं है)


परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन,

कृपा के बिना काम चलता नहीं है ।


म्रगवारी जैसे, असत इस जगत से,

पुरुषार्थ के बल पे, बचना है मुश्किल ।

श्री हरि के सेवक, जो छल छोड़ बनते,

उन्हें फिर ये, संसार छलता नहीं है ।


परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन,

कृपा के बिना काम चलता नहीं है ।


सद्गुरू शुभाशीष, पाने से पहले,

जलता नहीं ग्यान, दीपक भी घट में ।

बहती न तब तक, समर्पण की सरिता,

अहंकार जब तक, कि गलता नहीं ।


परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन,

कृपा के बिना काम चलता नहीं है ।


राजेश्वरानन्द, आनंद अपना,

पाकर ही लगता है, जग जाल सपना ।

तन बदले कितने भी, पर प्रभु भजन बिन,

कभी जन का, जीवन बदलता नहीं ।


परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन,

कृपा के बिना काम चलता नहीं है ।

निराशा निशा नष्ट होती ना तब तक,

दया भानु जब तक निकलता नहीं है ।

........................................................................................................
जय गणेश जय मेरें देवा (Jai Ganesh Jai Mere Deva)

वक्रतुण्ड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभ,

जय गणेश काटो कलेश (Jai Ganesh Kato Kalesh)

विघ्नहरण मंगलकरण,
गौरी सुत गणराज,

रामयुग: जय हनुमान - हर हर है हनुवीर का (Jai Hanuman From Ramyug)

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर ।
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥

जय हो, जय हो महाकाल राजा (Jai Ho Jai ho Mahakal Raja)

जय हो जय हो महाकाल राजा,
तेरी किरपा की छाई है छाया ।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang