नवीनतम लेख

शिवजी से दिल लगा ले (Shivji Se Dil Lagale)

शिवजी से दिल लगा ले,

शिव जी है भोले भाले,

कर देंगे पार बेड़ा,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


इस जग में इस जहां में,

शिव जी की बरसे माया,

इस जग में इस जहां में,

शिव जी की बरसे माया,

दुख ना उसे सताए,

दुख ना उसे सताए,

महिमा जो तेरी गाले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


जीवन सफल बना ले,

भज ले तू नाम शिव का,

जीवन सफल बना ले,

भज ले तू नाम शिव का,

बस चार दिन है जीना,

बस चार दिन है जीना,

मन में तू शिव रमा ले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


कण कण में भोले बाबा,

दिखता है नाम तेरा,

कण कण में भोले बाबा,

दिखता है नाम तेरा,

भोले के दर पर आजा,

भोले के दर पर आजा,

शिवजी को तू मना ले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


शिवजी से दिल लगा ले,

शिव जी है भोले भाले,

कर देंगे पार बेड़ा,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी(Ram Naam Ladd, Gopal Naam Gee)

जय सीता राम की। जय राधे श्याम की ॥
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।

साल में दो दिन क्यों मनाई जाती है जन्माष्टमी, जानिए स्मार्त और वैष्णव संप्रदाय के बारे में जो मनाते हैं अलग-अलग जन्माष्टमी?

जन्माष्टमी का त्योहार दो दिन मनाने के पीछे देश के दो संप्रदाय हैं जिनमें पहला नाम स्मार्त संप्रदाय जबकि दूसरा नाम वैष्णव संप्रदाय का है।

प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा (Prabhu Soch Lo Jag Tumhe Kya Kahega)

प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा,
अगर तेरा प्रेमी दुखड़े सहेगा,

किस विधि वंदन करू तिहारो(Kis Vidhi Vandan Karun Tiharo Aughardani)

किस विधि वंदन करू तिहारो,
औघड़दानी त्रिपुरारी