नवीनतम लेख

माँगा है मैने मैया से, वरदान एक ही(Manga Hai Maine Maiya Se Vardaan Ek Hi)

माँगा है मैने मैया से,

वरदान एक ही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


जिस पर भी माँ का हाथ था,

वो पार हो गया,

जो भी शरण में आ गया,

उद्धार हो गया,

जिसका भरोसा मैया पर,

डूबा कभी नही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


कोई समझ सका नहीं,

माया बड़ी अजीब,

जिसने भी माँ को पा लिया,

है वो ही खुशनसीब,

मैया की मर्ज़ी के बिना,

पत्ता हीले नही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


ऐसी दयालु मैया से,

रिश्ता बनाइये,

मिलता रहेगा आपको,

जो कुछ भी चाहिए,

ऐसा करिश्मा होगा जो,

पहले हुआ नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


कहते है लोग जिंदगी,

किस्मत की बात है,

किस्मत बनाना भी मगर,

मैया के हाथ है,

‘बनवारी’ कर ले तू यकीन,

ज्यादा समय नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


माँगा है मैने मैया से,

वरदान एक ही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥

ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अपरा नामक एकादशी (Jyesth Mas Ke Krishna Paksh Ki Apara Namak Ekaadshi)

इतनी कथा सुनने के बाद महाराज युधिष्ठिर ने पुनः भगवान् कृष्ण से हाथ जोड़कर कहा-हे मधुसूदन । अब आप कृपा कर मुझ ज्येष्ठ मास कृष्ण एकादशी का नाम और मोहात्म्य सुनाइये क्योंकि मेरी उसको सुनने की महान् अच्छा है।

सावन सुहाना आया है(Sawan Suhana Aaya Hai)

सावन सुहाना आया है, सावन,
संदेसा माँ का लाया है, सावन ॥

प्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये (Prabhu Jo Tumhe Hum Batakar Ke Roye)

प्रभु जो तुम्हे हम,
बताकर के रोये,

मैया तेरे चरणों की (Maiya Tere Charno Ki )

मैया तेरे चरणों की,
अम्बे तेरे चरणों की,

यह भी जाने