नवीनतम लेख

माँ अंजनी के लाला मेरा, एक काम कर दे(Maa Anjani Ke Lala Mera Ek Kaam Kar De)

माँ अंजनी के लाला मेरा,

एक काम कर दे,

सुबह सुबह की बालाजी,

मेरी राम राम लेले ॥


सुबह सुबह की राम राम ये,

जीवन संवार देती है,

एक नजर प्रभु राम जी की,

भव से उतार देती है,

नैया मेरी बाबा राम हवाले तू करदे,

सुबह सुबह की बालाजी,

मेरी राम राम लेले ॥


राम नाम का प्याला पीके,

धन्य तुम्हारे भाग हुए,

साथ में लेलो हमको भी,

अब हम तो हैं लाचार हुए,

मेरे दिल के कागज पर तू राम नाम लिखदे,

सुबह सुबह की बालाजी,

मेरी राम राम लेले ॥


राम राम के जप ने तुमको,

बना दिया मस्ताना है,

राम को मेरी अर्जी दे,

कहे ‘कुर्मी अमन’ दिवाना है,

‘कैलाश’ तेरा दीवाना है,

‘केशव शर्मा’ को चरणों में राम के तू करदे,

सुबह सुबह की बालाजी,

मेरी राम राम लेले ॥


माँ अंजनी के लाला मेरा,

एक काम कर दे,

सुबह सुबह की बालाजी,

मेरी राम राम लेले ॥

गणपति आज पधारो, श्री रामजी की धुन में (Ganapati Aaj Padharo Shri Ramaji Ki Dhun Me)

गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।

गोदावरी देवी की पूजा कैसे करें?

गोदावरी नदी को दक्षिण भारत की गंगा माना जाता है। गोदावरी को पवित्र नदी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसके जल में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं और मन शुद्ध होता है।

गौरी के पुत्र गणेंश जी, मेरे घर में पधारो (Gauri Ke Putra Ganesh Ji Mere Ghar Mein Padharo)

गौरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥

महांकाल मेरी मंजिल, उज्जैन है ठिकाना (Mahakal Meri Manzil Ujjain Hai Thikana)

महाकाल मेरी मंजिल,
उज्जैन है ठिकाना,

यह भी जाने