नवीनतम लेख

खाटु वाला श्याम, सपने में आता है(Khatu Wala Shyam Sapne Mein Aata Hai)

खाटू वाला श्याम,

सपने में आता है ॥


दोहा – किसी के कान में हीरा,

किसी के हाथ में हीरा,

मुझे हीरे से क्या लेना,

मेरा तो श्याम है हीरा ॥


खाटू वाला श्याम,

सपने में आता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


प्रेमियों बाबा के दर पे,

ज़रा एक बार आ जाओ,

बात जो दिल में हो अपनी,

मेरे बाबा को बतलाओ,

सुनता है सबकी,

ये झोली भरने वाला है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


श्याम की भक्ति कर प्यारे,

तेरा जीवन संवर जाए,

बिना माझी के फिर कैसे,

ये नैया पार हो जाए,

बीच भवर नैया को,

निकाल देता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


मेरे अपनों से बढ़कर के,

सहारा श्याम देता है,

ज़िन्दगी भर जीने का,

वो गुज़ारा श्याम देता है,

रुकता नहीं मेरा,

हर काम होता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


खाटु वाला श्याम,

सपने में आता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे (Bhajan Shyam Sundar Ka Jo Karte Rahoge)

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

माँ शारदे वंदना, हे शारदे माँ (Bhajan Maa Sharade Vandana)

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

जागो पहाड़ावाली तेरा, जागण वेला होया(Jaago Pahada Waali Tera Jagan Vela Hoya)

जागो पहाड़ावाली तेरा,
जागण वेला होया,

भजमन राम चरण सुखदाई (Bhajman Ram Charan Sukhdayi)

भजमन राम चरण सुखदाई,
भजमन राम चरण सुखदाई ॥

यह भी जाने