नवीनतम लेख

खाटु वाला श्याम, सपने में आता है(Khatu Wala Shyam Sapne Mein Aata Hai)

खाटू वाला श्याम,

सपने में आता है ॥


दोहा – किसी के कान में हीरा,

किसी के हाथ में हीरा,

मुझे हीरे से क्या लेना,

मेरा तो श्याम है हीरा ॥


खाटू वाला श्याम,

सपने में आता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


प्रेमियों बाबा के दर पे,

ज़रा एक बार आ जाओ,

बात जो दिल में हो अपनी,

मेरे बाबा को बतलाओ,

सुनता है सबकी,

ये झोली भरने वाला है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


श्याम की भक्ति कर प्यारे,

तेरा जीवन संवर जाए,

बिना माझी के फिर कैसे,

ये नैया पार हो जाए,

बीच भवर नैया को,

निकाल देता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


मेरे अपनों से बढ़कर के,

सहारा श्याम देता है,

ज़िन्दगी भर जीने का,

वो गुज़ारा श्याम देता है,

रुकता नहीं मेरा,

हर काम होता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

मेरा खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥


खाटु वाला श्याम,

सपने में आता है,

सर पे हाथ फिराकर,

मुझको गले लगाता है,

खाटूवाला श्याम,

मेरा लीले वाला श्याम ॥

रवि प्रदोष व्रत शाम में पूजा

हिंदू धर्म में अनेक तीथियां जो बेहद पावन मानी गई है उनमें से ही एक है त्रयोदशी तिथि। यह तिथि भगवान शिव को समर्पित होती है। इस दिन साधक प्रदोष व्रत रखते हैं।

मैया आरासुरी करजो आशा पूरी (Maiya Aarasuri Kar Jo Aasha Puri)

मैया आरासुरी करजो आशा पूरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया(Naam Tera Durge Maiya Ho Gaya)

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते ॥

वीरो के भी शिरोमणि, हनुमान जब चले (Veeron Ke Shiromani, Hanuman Jab Chale)

सुग्रीव बोले वानरों तत्काल तुम जाओ
श्री जानकी मैया का पता मिलके लगाओ

यह भी जाने