नवीनतम लेख

कथा राम जी की है कल्याणकारी (Katha Ram Ji Ki Hai Kalyankari)

कथा राम जी की है कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे,

अहंकार मद मोह फैला जो भीतर,

उतारेगी सारा जहर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


ना मौका मिलेगा कभी झंझटो से,

ना मौका मिलेगा कभी झंझटो से,

जैसे भी हो कुछ समय तो निकालो,

जनम आदमी का मिले ना मिले फिर,

चली जा रही है उमर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


अगर चाहता अपना तू कल्याण प्राणी,

अगर चाहता अपना तू कल्याण प्राणी,

तो करते रहो प्रेम सभी प्राणियों से,

विनय वंदना ही अमर साधना है,

बस हिलाते रहो ये अधर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


कथा राम जी की है कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे,

अहंकार मद मोह फैला जो भीतर,

उतारेगी सारा जहर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


मोरे गणपति गणेश करों किरपा(More Ganpati Ganesh Karo Kirpa)

जो कुछ है सब तोय,
तेरा तुझको सौंप दूँ,

मैया री एक भाई दे दे (Maiya Ri Ek Bhai Dede)

मैया री एक भाई दे दे दे दे,
ना तो मैं मर जांगी,

हरि नाम नहीं तो जीना क्या (Hari Nam Nahi Too Jeena Kya)

हरि नाम नहीं तो जीना क्या
अमृत है हरि नाम जगत में,

ये तुम्हारी है कृपा माँ, तेरा दर्शन हो रहा: भजन (Ye Tumhari Hai Kripa Maa Tera Darshan Ho Raha)

ये तुम्हारी है कृपा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,