नवीनतम लेख

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी: भजन (Aaj Ashtami Ki Pooja Karwaongi)

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी।

हे मैया हे मैया,

सदा हो तेरी जय मैया,

मन की मुरादे मैं पाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


छोटी छोटी कंजको को,

घर अपने बुलाऊंगी,

चरण धुलाऊं, तिलक लगाऊं,

चुनरी लाल उढ़ाऊंगी,

हे मैया हे मैया,

पार लगा मेरी नैया,

महिमा सदा मै तेरी गाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


अष्टमी का दिन तो होता है,

मुरादे पाने का,

खोल के रखती द्वारा मैया,

ममता भरे खजाने का,

हे मैया हे मैया,

मै भी टलुंगी ना मैया,

झोली अपनी मैं भरवाउंगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


अष्ट भुजाओ वाली माता,

अष्ट सिद्धियो का वर दे,

सत्य डगर पे चलने को,

जीवन मेरा सुन्दर कर दे,

हे मैया हे मैया,

पार लगा मेरी नैया,

महिमा सदा मै तेरी गाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


वो है किस्मत वाले जिनको,

प्यार तेरा मिल जाता है,

उसका हो कल्याण तेरे,

मन को जो भा जाता है,

हे मैया हे मैया,

मेरी खबर भी ले मैया,

तेरा उपकार ना भुलाउंगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी।

हे मैया हे मैया,

सदा हो तेरी जय मैया,

मन की मुरादे मैं पाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥

दिवाली पूजन कथा

सनातन धर्म में दिवाली का पर्व विशेष महत्व रखता है। यह पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है।

जपे जा तू बन्दे, सुबह और शाम (Jape Ja Tu Bande Subah Aur Sham)

जपे जा तू बन्दे,
सुबह और शाम,

Gokul Ki Har Gali Mein Mathura Ki Har Gali Me Lyrics (गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे)

गोकुल की हर गली मे,
मथुरा की हर गली मे ॥

कैसे करें एकादशी माता का श्रृंगार?

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की उत्पन्ना एकादशी एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान विष्णु और माता एकादशी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है।

यह भी जाने