नैनीताल के पास है गर्जिया देवी का मंदिर, जानिए कैसे पड़ा माता का ये नाम
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर के पास कोसी नदी के बीचों-बीच एक टीले पर गर्जिया देवी का मंदिर स्थित है। गर्जिया देवी को देवी पार्वती का अवतार माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यहां पर जो भी सच्चे मन से मनोकामना मांगी जाती है, वो पूरी हो जाती है। वैसे तो यहां सालों भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन खासकर नवरात्रि के दौरान यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बताया जाता है कि महाभारत काल में राजा विराट ने यहां देवी की तपस्या की थी। तब से ही टीले में शक्तिपुंज की स्थापना हुई।
मंदिर की विशेषता
देवभूमि उत्तराखंड में हरे-भरे जंगलों में बहती कोसी नदी के बीच में एक छोटे से टीले पर स्थित है माता का मंदिर। मान्यता है कि यहां जो भी भक्त सच्चे मन से मनोकामना लेकर आता है, मां उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। बता दें कि माता के दर्शन के लिए भक्तों को माता के दरबार में पहुंचने के लिए 90 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। बताया जाता है कि है कि कभी यहां पर शेर आकर माता के मंदिर की परिक्रमा और गर्जना किया करते थे। तभी से लोग इसे गर्जिया माता के मंदिर के नाम से बुलाने लगे। माता के धाम के ठीक नीचे भगवान भैरव का मंदिर भी बना हुआ है। मान्यता है कि भगवान भैरव के दर्शन करने के बाद ही माता की पूजा पूरी होती है। बता दें कि भगवान भैरों को यहां पर विशेष रूप से खिचड़ी प्रसाद चढ़ता है। वैसे तो आप इस मंदिर के दर्शन करने कभी भी जा सकते हैं, लेकिन इस मंदिर के दर्शन करने का सबसे सही समय नवंबर और दिसंबर है। इस समय रामनगर का मौसम अच्छा होता है।
कैसे पहुंचे
यह मंदिर कार्बेट नेशनल पार्क से महज 10 किमी की दूर पर है। आप रामनगर बस या ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं।
समय : सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।