Logo

श्री राधा कृष्ण मंदिर, वैशाली गाजियाबाद (Shri Radha Krishna Temple, Vaishali Ghaziabad)

श्री राधा कृष्ण मंदिर, वैशाली गाजियाबाद (Shri Radha Krishna Temple, Vaishali Ghaziabad)

गाजियाबाद में स्थित है राधा कृष्ण का ये मंदिर, 2004 में हुई थी स्थापना 



 गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, वैशाली मेट्रो स्टेशन के निकट श्री राधा कृष्ण मंदिर स्थित है। इस मंदिर का लोकार्पण सन् 2004 की जन्माष्टमी को किया गया था। राधा-कृष्ण के प्रेम के बारे में कौन नहीं जानता है, इनका जिक्र धार्मिक पुस्तकों और पुराणों में भी किया गया है। 

मंदिर की विशेषता 


श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार पर यहाँ के अनुष्ठानों और कार्यक्रमों में श्री कृष्ण पंचामृत अभिषेकम, श्री विष्णुसहस्रनाम पाठ, गौ पूजन एवं मंदिर परिक्रमा प्रमुख है। मंदिर में पूजा-अर्चना दक्षिण भारत के पंडित द्वारा संपन्न की जाती है। साथ ही शाम के समय मंदिर में दही हांडी का आयोजन भी किया जाता है। जन्माष्टमी के दौरान यहां मंदिर की भव्य सजावट की जाती है। सावन के महीने में यहां प्रतिदिन महामृत्युंजय जाप और आरती की जाती है। मंदिर के परिसर में पीने के लिए पानी, प्रसाद और शो स्टोर की व्यवस्था उपलब्ध है। 

समय - सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे, शाम 4:00 बजे से रात 9:30 बजे

........................................................................................................
सत्संगति से प्यार करना सीखोजी(Sat Sangati Se Pyar Karana Sikho Ji)

सत्संगति से प्यार करना सीखोजी
जीवन का उद्धार करना सीखोजी

सोमवती अमावस्या व्रत कथा

अमावस्या का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है। सोमवार को पड़ने की वजह से इस अमावस्या को सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस दौरान पितरों की पूजा होती है। दिसंबर माह में सोमवती अमावस्या सोमवार, 30 दिसंबर 2024 को है।

शनिदेव की पूजा कैसे करें?

हिंदू धर्म में शनिदेव को कर्मफलदाता कहा जाता है। इनके पास व्यक्ति के सभी कर्मों का लेखा-जोखा रहता है और उसी के हिसाब से व्यक्ति को शुभ और अशुभ परिणाम मिलते हैं। ऐसी मान्यता है कि इनकी पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को शनिदोष से छुटकारा मिल जाता है और जीवन में चल रही सभी परेशानियां भी दूर हो जाती है।

मासिक शिवरात्रि पर जलाभिषेक

प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित होती है। इस दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा करने का विधान है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang