Logo

श्री मनन धाम मंदिर, गाजियाबाद

श्री मनन धाम मंदिर, गाजियाबाद

शंख वाले मंदिर के नाम से मशहूर है श्री मनन धाम मंदिर, मंदिर में मौजूद है 31 फुट ऊंचा शंख 


गाजियाबाद का मनन धाम जो शंख वाले मंदिर के नाम से भी विख्यात है। यहां का मुख्य आकर्षण और वास्तुकला का अद्भुत नमूना मंदिर के शीर्ष पर मौजूद 31 फुट ऊंचा शंख है जो बड़े-बडे़ वास्तुकारों और इंजीनियरों के लिए हैरत का विषय है। भूमि तल से इसकी कुल ऊंचाई 108 फुट है। शंख के नीचे की संरचना अष्टकोणीय आकार में है। वर्षा के दौरान पानी की बूंदे शंख पर अभिषेक करती प्रतीत होती हैं। गाजियाबाद का श्री मनन धाम मंदिर मेरठ रोड, मोरटा में स्थित है। जो गाजियाबाद के बड़े मंदिरों में से एक है।


शिखर पर इस बड़े शंख के कारण ही इसे शंख वाला मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर में सनातन धर्म के सभी देवताओं की मूर्तियां मौजूद है। इसलिए मंदिर में आने पर चारों धाम की यात्रा जैसा अनुभव होता है।



मंदिर का इतिहास 


इस मंदिर की आधार शिला पूज्य श्री वैष्णो देवी जी की प्रेरणा और उन्हीं के करकमलों द्वारा 31 जनवरी 1992 को रखी गई थी। 20 जनवरी 2003 को इस मंदिर का उद्घाटन भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति महामहिम श्री भैरों सिंह शेखावत ने इस भव्य शंख के अनावरण के साथ किया था। श्री मनन धाम मंदिर तकरीबन तीन एकड़ जगह में फैला हुआ है।


तभी से इस मंदिर में दर्शन के लिए दिल्ली सहित दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में भगवान शिव के अलावा राधा-कृष्ण, भगवान राम और अन्य देवताओं की पूजा होती है। सावन माह में यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

 

जानिए क्या है मंदिर की विशेषता


1. भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर की ऊचाई 108 फ़ीट है।

2. मंदिर का शंख आकार का शिखर करीब 100 टन से ज्यादा भारी है । 

3. यह तकरीबन 31 फीट ऊंचा है।

4. शंख की संरचना अष्टकोणीय है।


ऐसे पहुंचे और इस समय होंगे भोलेनाथ के दर्शन 


गाजियाबाद का श्री मनन धाम मंदिर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक भक्तों के लिए खुला रहता है। यहां पहुंचने के लिए दिल्ली शहर के हर कोने से बस, मेट्रो व निजी वाहन सेवा उपलब्ध है। मेरठ रोड, मोरटा में मुख्य मार्ग के नजदीक होने के कारण यहां आवागमन के सभी साधन आसानी से मिल जातें हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद आप लोकल कन्वेंस के जरिए यहां बहुत कम खर्च में पहुंच सकते हैं।


........................................................................................................
डमरू वाले आजा, तेरी याद सताए (Damru Wale Aaja Teri Yaad Sataye)

डमरू वाले आजा,
तेरी याद सताए,

डमरू वाले भोले भाले, देवो में तुम देव निराले (Damru Wale Bhole Bhale Devo Me Tum Dev Nirale)

डमरू वाले भोले भाले,
देवो में तुम देव निराले,

दानी बड़ा ये भोलेनाथ, पूरी करे मन की मुराद (Dani Bada Ye Bholenath Puri Kare Man Ki Murad)

दानी बड़ा ये भोलेनाथ,
पूरी करे मन की मुराद,

दर बालाजी के अर्जी लगाले (Dar Balaji Ke Arji Laga Le)

दर बालाजी के अर्जी लगाले,
आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang