रामचंडी हनुमान मंदिर (Ramchandi Hanuman Temple)

दर्शन समय

4:30 A.M - 8:00 P.M

रामचंडी हनुमान मंदिर- लंका जाने से पहले रामभक्त हनुमान जी रुके थे यहां 


जगन्नाथ पुरी से कोणार्क जाने वाले मार्ग में बाईं ओर रामचंडी हनुमान मंदिर स्थित है। मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि श्री हनुमान जी यहाँ माँ रामचंडी देवी के पास कुछ समय के लिए रुके थे। यहीं स्थित है यह श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर। शुरू में मंदिर के चारों ओर जंगल हुआ करता था, तब यहाँ हनुमान जी का छोटा विग्रह था। इसके बाद में यहाँ पंचमुखी हनुमान जी को स्थापित किया गया। मंदिर के गर्भग्रह में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति विराजमान हैं। यहाँ बैठकर भक्तगण हनुमान चालीसा और श्री हनुमंत 108 नामावली का पाठ करते हैं। बता दें कि मंदिर में प्रवेश निःशुल्क है। 


मंदिर का इतिहास 


पौराणिक कथा के अनुसार, सीता जी की खोज के लिए, श्री हनुमान ने उड़ीसा के इसी तट से श्री लंका जाने की योजना बनाई थी। फिर, कोणार्क की रक्षक माँ रामचंडी देवी ने श्री हनुमान जी को श्री लंका जाने के लिए भारत का दक्षिण भाग से जाने का दिशा निर्देश दिया। क्योंकि लंका तक जाना इस तट की बजाय दक्षिण तट से ज्यादा सुगम था। 


कैसे पहुंचे 


यह मंदिर रामचंडी, खलाकाटा पुरी ओडिशा में स्थित है। मंदिर पहुंचने का निकटतम रेलवे स्टेशन पुरी रेलवे स्टेशन है। आप यहां से मंदिर तक जाने के लिए सवारी कर सकते हैं।


समय : सुबह 4:30 बजे से रात 8:00 बजे तक 

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने

मंदिर