Logo

इस्कॉन मंदिर, नोएडा (Iskcon Temple, Noida)

इस्कॉन मंदिर, नोएडा (Iskcon Temple, Noida)

श्रीकृष्ण और राधा रानी को समर्पित है नोएडा का इस्कॉन टैंपल, छह तरीके से होती है मंदिर में आरती 



भगवान श्री कृष्ण जी की आराधना और भक्ति के साथ श्रीमद्भगवद्गीता के प्रचार-प्रसार में इस्कॉन को सबसे अग्रणी संस्था में गिना जाता है। इस्कॉन संस्था के दिल्ली के आसपास मौजूद मंदिरों में इस्कॉन मंदिर नोएडा को हिन्दू व वैष्णव संप्रदाय के मंदिर के रूप में बहुत प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। यह भी इस्कॉन के अन्य मंदिरों की तरह भगवान श्री कृष्ण और राधारानी को समर्पित है। 

मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की बहुत सुन्दर मूर्ति है। मंदिर के प्रारंभ में ही भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश देते सुन्दर मूर्ति के रूप में विराजित हैं। इस्कॉन मंदिर नोएडा अग्रसेन मार्ग, नोएडा सैक्टर-33, उत्तर प्रदेश में स्थित है। इस मंदिर का रख-रखाव इस्कॉन संस्था द्वारा किया जाता है। कृष्ण जयंती पार्क के पास मौजूद श्री राधा कृष्ण मंदिर का यह मंदिर इस्कॉन मंदिर नोएडा के नाम से विख्यात है और क्षेत्र के मुख्य लैंडमार्क में भी शामिल है।


छह बार होती है मंदिर में आरती 


मंदिर में छह बार आरती होती है। जिनमें से मुख्य मंगला आरती, धूप आरती, राज भोग आरती, संध्या आरती, शयन आरती हैं। जन्माष्टमी, राम नवमी, गौरी पूर्णिमा, राधाष्टमी और गोवर्धन जैसे त्योहारों बड़ी धूमधाम से इस्कॉन मंदिर में मनायें जातें हैं। 


कुछ ऐसा है इस्कॅान मंदिर नोएडा


हालांकि इस्कॅान मंदिर नोएडा बहुत छोटा है। सात मंजिला यह मंदिर साठ फीट उँचे शिखर के चलते दूर से ही नज़र आ जाता है। इसकी जमीन से उंचाई 130 फीट है। यहां छोटे से क्षेत्र में मंदिर की सभी सेवाओं को अच्छी तरह से समावेशित किया गया है। आज़ इस्कॉन यानी इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉनशियस्नेस के दुनिया भर में 1 हजार से अधिक केंद्र हैं। अकेले भारत में इसके 400 केंद्र मौजूद हैं। यह मंदिर भी इन्हीं में से एक है।


सुबह चार बजे खुल जाता है मंदिर

 
इस्कॉन मंदिर नोएडा में एकादशी व्रत के दिन 24 घंटे, एकादशी कीर्तन का आयोजन किया जाता हैं। इस प्रक्रिया की शुरुआत सुबह 4 बजे से शुरू होती है तथा अगले दिन सुबह तक विशेष भजन- कीर्तन का आयोजन चलता रहता है। इस दिन यहां भारत के अलावा लंदन, बर्लिन और न्यूयॉर्क में भी विदेशी लोग हरे कृष्णा महामंत्र का जाप करते हैं ।

इसके बारे में माना जाता है कि जिस स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण और बलराम अपनी गायों को चराने आते थे, अपने सखाओं के साथ खेलते थे और गोपियों के साथ लीलाएं करते थे, ठीक उसी स्थान पर इस्कॉन मंदिर का निर्माण किया गया है। यह स्थान श्रीकृष्ण और बलराम के बचपन की विभिन्न कहानियों से जुड़ा हुआ है।


कहां है इस्कॉन मंदिर नोएडा और कैसे पहुंचें यहां तक? 


इस्कॉन मंदिर नोएडा अग्रसेन मार्ग, नोएडा सैक्टर-33, उत्तर प्रदेश में स्थित है।
यहां से निकटतम मेट्रो स्टेशन लगभग 5.4 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके अलावा निकटतम रेलवे स्टेशन आनंद विहार लगभग 13.2 किलोमीटर की दूरी पर है।


मंदिर पूजा-अर्चना और दर्शन की समय सारणी


सुबह 04:30 से 01:00 बजे और दोपहर 03:30 से 09:00 बजे तक
आरती का समय: सुबह 04:30 बजे मंगल आरती, 
नरसिंह आरती 04:50 बजे 
तुलसी आरती 05:05 बजे , 
दर्शन 07:30 बजे 
गुरु पूजा सुबह 07:45 बजे 
दोपहर राज भोग आरती दोपहर 12:30 बजे 
शाम पुष्पा आरती शाम 04:30 बजे 
तुलसी आरती 06:45 बजे
 संध्या आरती 07:00 बजे 
नरसिंह आरती 07:30 बजे
 सयाना आरती 08:30 बजे

........................................................................................................
जय रघुनन्दन, जय सिया राम (Jai Raghunandan Jai Siya Ram Bhajan)

जय रघुनन्दन, जय सिया राम ।
भजमन प्यारे, जय सिया राम ।

जय राम रमा रमनं समनं (Jai Ram Rama Ramanan Samanan)

जय राम रमा रमनं समनं ।
भव ताप भयाकुल पाहि जनम ॥

जय श्री राम, हंसराज रघुवंशी द्वारा (Jai Shree Ram By Hansraj Raghuwanshi)

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम

जय श्री राम राजा राम (Jai Shri Ram Raja Ram)

तेरे ही भरोसे हैं हम
तेरे ही सहारे

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang