Logo

Bade Hanuman Ji Temple, Prayagraj (बड़े हनुमान जी मंदिर, प्रयागराज)

Bade Hanuman Ji Temple, Prayagraj (बड़े हनुमान जी मंदिर, प्रयागराज)

प्रयागराज के इस मंदिर में लेटी हुई मुद्रा में विराजमान हैं हनुमान जी, पैर के नीचे दबा है अहिरावण


प्रयागराज में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर, जिसकी मान्यता पूरे देश में है। देश के पांच प्रमुख हनुमान मंदिरों में से एक है संगम किनारे बड़े हनुमान का मंदिर। इस अनोखे मंदिर में प्रतिमा खड़ी नहीं बल्कि लेटी अवस्था में विराजमान है। यहां दर्शन किये बिना संगम स्नान अधूरा माना जाता है। इसलिए यहां पर अपार भीड़ लगती है।


माना जाता है कि हनुमान जी की विचित्र प्रतिमा दक्षिणाभिमुखी और 20 फीट लंबी है। यह धरातल से कम से कम 6 से 7 फीट नीचे हैं। संगम नगरी में इन्हें बड़े हनुमान जी, किले वाले हनुमान जी, लेटे हनुमान जी और बांध वाले हनुमान जी के नाम से जाना जाता है। इस प्रतिमा के बारे में ऐसा माना जाता है कि इनके बाएं पैर के नीचे कामदा देवी और दाएं पैर की नीचे अहिरावण दबा है। उनके दाएं हाथ में राम-लक्ष्मण और बाएं हाथ में गदा शोभित है। बजरंगबली यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यहां के बारे में कहा जाता है कि, लंका पर जीत हासिल करने के बाद जब हनुमान जी लौट रहे थे तो रास्ते में उन्हें थकान महसूस होने लगी। तो सीता माता के कहने पर वह यहां संगम के तट पर लेट गए। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर बन गया।


कन्नौज के राजा से जुड़ी मंदिर की कहानी 


मंदिर 600 से 700 साल पुराना माना जाता है। बताते हैं कि कन्नौज के राजा के कोई संतान नहीं थी। उनके गुरु ने उपाय के रुप में बताया कि हनुमान जी की ऐसी प्रतिमा का निर्माण करवाएं जो राम लक्ष्मण को नागपाश से छुड़ाने के लिए पाताल में गए थे। हनुमान जी का यह विग्रह विंध्याचल पर्वत से बनवाकर लाया जाना चाहिए। जब कन्नौज के राजा ने ऐसा ही किया और वह विंध्याचल से हनुमान जी की प्रतिमा नाव से लेकर आए।


तभी अचानक से नाव टूट गई और ये प्रतिमा जलमग्न हो गई। राजा को ये देखकर बहुत दुख हुआ और वो अपने राज्य वापस लौट गए। इस घटना के कई सालों बाद जब गंगा का जलस्तर घटा तो वहां धूनी जमाने का प्रयास कर रहे राम भक्त बाबा बालगिरी को ये प्रतिमा मिली। फिर उसके बाद वहां राजा ने मंदिर बनवाया। 


अकबर ने मान ली थी हार


1582 में अकबर अपने साम्राज्य को विस्तार देने में जब व्यस्त था तो वो इधर भी आया था। मगध, अवध, बंगाल सहित पूर्वी भारत में चलने वाले विद्रोह को शांत करने के लिए अकबर ने यहां एक किले का निर्माण कराया, जहां पर अकबर हनुमान जी को ले जाना चाहता था। उसने मूर्ति को हटाने का बहुत कोशिश की लेकिन मूर्ति टस से मस न हुई। वे जैसे-जैसे प्रतिमा को उठाने का प्रयास करते वह प्रतिमा वैसे-वैसे और ज्यादा धरती में बैठी जा रही थी। कहते हैं कि उसी समय हनुमान जी ने अकबर को सपना दिया। इसके बाद अकबर ने इस काम को रोक दिया और हनुमान जी से अपनी हार मान ली।


हर साल गंगा जी कराती हैं स्नान


हर साल गंगा अपने जल से हनुमान जी का स्पर्श करती है और उसके बाद गंगा का पानी उतर जाता है। गंगा और यमुना में पानी बढ़ने पर लोग दूर-दूर से यहां का नजारा देखने आते है। मान्यता अनुसार हनुमान जी का गंगा में स्नान भारत भूमि के लिए सौभाग्य का सूचक माना जाता है। मंदिर में गंगा का प्रवेश प्रयागराज और संपूर्ण विश्व के लिए कल्याणकारी का सूचक माना जाता है।


बड़े हनुमान जी मंदिर कैसे पहुंचे


हवाई मार्ग - मंदिर पहुंचने के लिए आपको प्रयागराज का बमरौली एयरपोर्ट सबसे नजदीक पड़ेगा। एयरपोर्ट से आप टैक्सी या ऑटो-रिक्शा लेकर सीधे मंदिर जा सकते हैं।


रेल मार्ग - अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे है तो प्रयागराज जंक्शन पर उतरें। वहां से रिक्शा, टैक्सी या बस लेकर मंदिर पहुंच सकते हैं।


सड़क मार्ग - प्रयागराज सभी जगह से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप कार या बाइक से ट्रेवल कर रहे है तो प्रयागराज में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 का उपयोग करें। ये मंदिर प्रयागराज के मुख्य स्थलों में से एक है, इसलिए आपको मार्ग में की संकेत भी मिलेंगे।


मंदिर का समय - बड़े हनुमान जी का मंदिर सुबह 5 बजे से 12 तक खुलता है फिर शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक खुलता है। बड़े हनुमान जी का आरती हर दिन रात 8 बजे से होती है। मंगलवार और शनिवार के दिन सांय 7:40 से 8:30 बजे आरती के वक्त भक्तों का प्रवेश वर्जित रहता है। वहीं मंगलवार और शनिवार को मंदिर बंद होने का समय रात 10 बजे है।
........................................................................................................
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे (Kabhi Fursat Ho To Jagdambe)

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।

खबर मेरी ले लेना, उज्जैन के महाकाल(Khabar Meri Le Lena Ujjain Ke Mahakal)

खबर मेरी ले लेना,
उज्जैन के महाकाल ॥

कभी-कभी भगवान को भी भक्तो (Kabhi Kabhi Bhagwan Ko Bhi Bhakto Se Kam Pade)

प्रभु केवट की नाव चढ़े
कभी कभी भगवान को भी भक्तो से काम पड़े ।

ब्रह्मानंदम परम सुखदम (Brahamanandam, Paramsukhdam)

ब्रह्मानंदम परम सुखदम,
केवलम् ज्ञानमूर्तीम्,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang