Logo

बड़ा बाग का मंदिर, बरेली

बड़ा बाग का मंदिर, बरेली

बरेली में है सफेद हनुमान जी का मंदिर, आठ दशक से भी पुराना है मंदिर का इतिहास


बरेली में जहां चारों ओर भगवान शिव के मंदिर बने हुए हैं। वहीं हम आपको बरेली में हनुमान जी के चमत्कारिक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। बरेली के हॉटमैन स्कूल के पास हनुमान जी का प्रसिद्ध स्थान बड़ा बाग मंदिर लोगों के लिए भक्ति का केंद्र बना हुआ हैं। पिछले 80 सालों से सफेद हनुमान जी बरेली के लोगों के ऊपर अपनी कृपा बरसा रहे हैं। 

मंदिर का इतिहास


इस मंदिर इतिहास की बात करें तो लगभग 80 साल पहले संत शिरोमणि बाबा रामदास के आदेश पर गुप्ता नर्सरी के पास बड़ा बाग में इस मंदिर की स्थापना हुई थी। हनुमान जी का ये मंदिर 3 अप्रैल 1952 को बाबा श्री रामदास जी ने बनवाया था। इस मंदिर की स्थापना रामनवमी के अवसर पर हुई थी। इस मंदिर बहुत मान्यता है, कहा जाता है कि इस मंदिर में हनुमान जी आते रहते हैं। यहां पर हर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ इकट्ठा होती है। 

मंदिर की वास्तुकला


इस मंदिर में हनुमान जी के साथ-साथ भगवान श्री जानकी वल्लभ सीता-राम एवं श्री गौरी-शंकर के विग्रह रूप भी स्थापित है। गणेश जी के साथ शिवालय में शिवलिंग अपने सभी गणों के साथ उपस्थित हैं। हर मंगलवार के दिन भक्तों को भोग प्रसाद एवं भंडारा खिलाया जाता है। शिवजी के मंदिर के चलते यहां पर हर सोमवार को भी भीड़ होती है। 

मंदिर के त्योहार 


बड़ा बाग हनुमान मंदिर में ज्येष्ठ मास के पांचवें बड़े मंगल पर हनुमान जी व सीताराम का भव्य फूल बंगला सजा कर दिव्य श्रृंगार किया जाता है। इस दिन सुबह से ही यही पर लाइन लग जाती है। इस दिन फल सेवा और भंडारे की व्यवस्था की जाती है। वहीं इस मंदिर में शिवरात्रि, नवरात्रि, रामनवमी की भी धूम रहती है।

दक्षिण मुखी मूर्ति है स्थापित


इस मंदिर में हनुमान जी की जो मूर्ति है वो दक्षिणमुखी है। आमतौर पर आपने सभी मंदिरों में हनुमान जी की नारंगी मूर्ति देखी होगी, लेकिन यहां पर बालाजी महाराज की सफेद मूर्ति है। इस मूर्ति का हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व बताया गया है। साथ ही इस मंदिर में बाबा रामदास जी महाराज की असीम कृपा है। 

नीम करौली महाराज भी यहां आ चुके


शुरु से ही इस मंदिर में बड़े-बड़े संत आते रहे हैं। दुनियाभर में मशहूर कैंची धाम के संत बाबा नीम करौली महाराज भी यहां आ चुके है। कहते है कि इस मंदिर की ऊर्जा और शांति हमेशा बनी रहती है।

मंदिर का दर्शन समय


सुबह 5.50 बजे श्रंगार आरती (ग्रीष्म)
सुबह 6.50 बजे श्रंगार आरती (शरद)
सुबह 9.30 भोग आरती
दोपहर 12 बजे दोपहर आरती
शाम 6 बजे संध्या आरती(शरद)
शाम 7 बजे संध्या आरती (ग्रीष्म) 
रात 9 बजे शयन आरती
रात 10 बजे शयन आरती (मंगल)(शरद)
रात 10.30 बजे शयन आरती (मंगल)(ग्रीष्म)

कैसे पहुंचे


हवाई मार्ग - यहां का निकटतम हवाई अड्डा बरेली एयरपोर्ट हैं। यहां से आप टैक्सी या कैब लेकर मंदिर पहुंच सकते हैं।
रेल मार्ग - यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन बरेली स्टेशन हैं। यहां से आप ऑटो या टैक्सी लेकर बड़ा बाग मंदिर पहुंच सकते हैं। स्टेशन से मंदिर की दूरी 4 से 5 किमी है।
सड़क मार्ग - बरेली शहर में अच्छी सड़कों से बड़ा बाग मंदिर पहुंचना आसान है। आप स्थानीय ऑटो या कैब लेकर मंदिर पहुंच सकते हैं।
मंदिर का समय - ये मंदिर सुबह 5 बजे से लेकर रात 10.30 बजे तक खुला रहता है।

........................................................................................................
मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे (Mere Man Mandir Me Tum Bhagwan Rahe)

मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे,
मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे

दुर्गा सप्तशती का पाठ कैसे करें

दुर्गा सप्तशती का पाठ देवी दुर्गा की कृपा पाने का एक अत्यंत पवित्र और प्रभावशाली माध्यम है। इसे 'चंडी पाठ' के नाम से भी जाना जाता है। दुर्गा सप्तशती में 700 श्लोक हैं, जो देवी दुर्गा की महिमा, उनकी विजय और शक्ति का वर्णन करते हैं।

मेरे ओ सांवरे, तूने क्या क्या नहीं किया (Mere O Sanware Tune Kya Kya Nahi Kiya)

मेरे ओ सांवरे,
तूने क्या क्या नहीं किया,

मेरी अखियाँ तरस रही, भोले का दीदार पाने को(Meri Akhiyan Taras Rahi Bhole Ka Didar Pane Ko)

मेरी अखियाँ तरस रही,
भोले का दीदार पाने को,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang