हरयाणा

श्री हनुमान मंदिर, फरीदाबाद (Shri Hanuman Mandir, Faridabad)

फरीदाबाद में एशिया के सबसे ऊंची हनुमानजी की बैठी मुद्रा में मूर्ति है। जानकारी के अनुसार, इस मूर्ति की ऊंचाई 111 फीट है। एशिया में 111 फीट ऊंचे बैठे हुए हनुमान जी की ये इकलौती मूर्ति है।

गीता गायत्री मंदिर, गुरुग्राम

सत्यम शिवम सुंदरम सोसायटी द्वारा निर्मित भगवान श्री कृष्ण और वेदमाता गायत्री को समर्पित यह मंदिर गीता गायत्री धाम के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर साउथ सिटी I, सेक्टर 40 गुरुग्राम हरियाणा में स्थित है।

प्राचीन शिव मंदिर, गुरूग्राम (Prachin Shiva Temple, Gurugram)

सावन के महीने में यहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा करने के लिए पहुंचते है। बाबा सुन्दरनाथ जी द्वारा यहाँ पर अखंड धूने की स्थापना की गई है।

जगन्नाथ मंदिर, फरीदाबाद (Jagannath Temple, Faridabad)

भारत के प्रसिद्ध पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर फरीदाबाद में भी श्री जगन्नाथ मंदिर स्थित है। यहां भी भगवान की भव्य रथयात्रा निकालने की परंपरा है और कठोर नियमों और संकल्पों के दौरान पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से, रथ यात्रा से 15 दिन पहले ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पर रोक लगा दी जाती है।

चुलकाना धाम, पानीपत (Chulkna Dham, Panipat)

खाटू श्याम को भगवान कृष्ण का कलयुगी अवतार बताया गया है। खाटू श्याम भगवान के सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में भक्त है। खाटू श्याम के वैसे कई मंदिर है।

कालका देवी मंदिर, फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद स्थित कालका जी मंदिर 3000 साल से अधिक पुराना है। मान्यता है कि यहां देवी कालका की स्वयंभू छवि मौजूद है जो सतयुग से इस मंदिर में विराजमान हैं।

त्रिवेणी हनुमान मंदिर, फरीदाबाद, हरियाणा

सुंदरकांड में यह चौपाई तुलसीदास जी ने उस प्रसंग के लिए लिखीं हैं, जहां माता सीता को हनुमान जी की शक्ति पर एक पल की शंका हुई क्योंकि वे एक साधारण वानर दिखाई दे रहे थे।

अग्रोहा धाम- हिसार, हरियाणा (Agroha Dham- Hisar, Haryana)

दिल्ली से करीब दो सौ किलोमीटर दूर हरियाणा के हिसार में अग्रोहा धाम स्थित है। कुलदेवी महालक्ष्मी को समर्पित अग्रोहा धाम के आकर्षण से विश्व भर से श्रद्धालु खींचे चले आते हैं।

बाबा बालकनाथ, पानीपत (Baba Balaknath, Panipat)

बाबा बालकनाथ ने इस मंदिर में करवाई थी विशाल शिवलिंग की स्थापना, भस्म से बांझपन दूर होता है

वैष्णोदेवी मंदिर, फरीदाबाद (Vaishnodevi Temple, Faridabad)

बच्चे के कुएं में गिरने से हुआ वैष्णोदेवी मंदिर का निर्माण

श्री देवी मंदिर पानीपत (Shri Devi Temple Panipat)

मराठा-अफगान युद्ध के दौरान भाऊ सदाशिव राव ने कराया पुनर्निमाण, चंडी होम की विशेष परंपरा

श्री शिव कुंड सोहना (Shri Shiv Kund Sohna)

शिव कुंड में स्नान से दूर होता है चर्म रोग, बंजारे ने किया था इस कुंड का निर्माण

ब्रह्म सरोवर मंदिर कुरूक्षेत्र (Brahma Sarovar Temple Kurukshetra)

भगवान ब्रह्मा ने यज्ञ करने के लिए किया इस सरोवर का निर्माण, दुर्योधन और अलबरूनी से जुड़ा इतिहास