वैशाखी क्या है, इसे कैसे मनाते हैं और इस दिन क्या करते हैं

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 07th April 2025

वैशाख महीने के प्रथम दिन को वैशाखी कहा जाता है और यहां से पंजाबी नववर्ष शुरू होता है।

वैशाखी के त्योहार को प्रतिवर्ष वैशाख के महीने में मनाया जाता है। इसे धूमधाम के साथ मनाते हैं।

इस दिन लोग प्रातः काल उठकर स्नान करने के बाद गुरूद्वारे में जाकर प्रार्थना करते हैं।

वैशाखी में गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्थान को जल और दूध से शुद्ध किया जाता है।

स्थान के शुद्धिकरण के बाद पवित्र ग्रंथ को ताज के साथ उसके स्थान पर रख दिया जाता है।

इसके बाद किताब को पढ़ा जाता है और अनुयायी ध्यानपूर्वक गुरु की वाणी को सुनते हैं।

इस दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रकार का अमृत तैयार किया जाता है जो बाद में बांटा जाता है।

क्यों मनाया जाता है वैशाखी पर्व, जानिए इस त्योहार का महत्व