वैशाख महीने के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 08th April 2025

वैशाख का माह बहुत खास महत्व रखता है, जो कि हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना माना जाता है।

वैशाख माह में 14 अप्रैल को मेष संक्रांति और 16 अप्रैल को संकष्टी चतुर्थी व्रत मनाया जायेगा।

20 अप्रैल, रविवार को भानु सप्तमी, 24 अप्रैल वरुथिनी एकादशी और 25 अप्रैल को प्रदोष व्रत है।

27 अप्रैल को दर्श अमावस्या, 29 अप्रैल को परशुराम जयंती और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है।

3 मई गंगा सप्तमी, 4 मई भानु सप्तमी और 6 मई को सीता नवमी व्रत रखा जायेगा।

8 मई, गुरुवार को मोहिनी एकादशी और 9 मई, शुक्रवार को प्रदोष व्रत रखा जायेगा।

11 मई, रविवार को नरसिंह जयंती और 12 मई, सोमवार को वैशाख पूर्णिमा व्रत रखा जायेगा।