तिरुमाला बैकुंठ द्वार को क्यों माना जाता है धरती का बैकुंठ

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 10th Jan 2025

आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज‍िले में स्थित तिरुपति मंदिर विश्व का सबसे प्रसिद्ध और अमीर मंदिर है।

यहां के तिरुपति मंदिर में स्‍थाप‍ित वेंकटेश्‍वर स्‍वामी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है।

इसी कारण तिरुमाला की सातों पहाड़ियों को भगवान विष्णु के सात स‍िरों की उपाध‍ि भी दी गई है।

प्रत‍िमा और आसपास होने वाली अद्भुत घटनाओं की वजह से इसे धरती का बैकुंठ कहा जाता है।

ऊँची पहाड़ियों पर स्थित इस मंद‍िर में स्‍थाप‍ि‍त भगवान श्री वेंकटेश्‍वर की मूर्ति स्‍वत: प्रकट हुई है।

तिरुपति मंदिर में स्‍थापित मूर्ति से कान लगाकर सुनने पर समुद्र की आवाज साफ-साफ सुनाई देती है।

कहा जाता है कि तिरुपति मंदिर में एक ऐसा दीपक है जो बरसों से बिना घी और तेल के जल रहा है।

तिरुमाला बैकुंठ द्वार दर्शन के बाद आस-पास कहां घूमने जा सकते हैं लोग, जानें