तिरुमाला बैकुंठ द्वार दर्शन के बाद आस-पास कहां घूमने जा सकते हैं लोग, जानें

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 09th Jan 2025

तिरुमाला में बैकुंठ एकादशी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। यह भक्तों के लिए खास होता है।

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित एक प्राकृतिक चट्टानी स्थान है। यह लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है।

इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल के पास एक रॉक गार्डन भी है, जो कुछ घंटे बिताने के लिए एक अच्छी जगह है।

नीले पानी वाला झरना तिरुपति के पास स्थित सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है।

यहां चक्रतीर्थ नाम से भगवान शिव का एक छोटा सा मंदिर भी है। यह बेहद खूबसूरत और रमणीय स्थान है।

आंध्र प्रदेश में यह जगह बेहतरीन सनसेट पॉइंट के लिए जानी जाती है। गैलेक्सी तिरुमाला में एक पवित्र झरना है।

पवित्र जल का उपयोग मंदिर के अनुष्ठानों में होता है। यह प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ धार्मिक रूप से भी शुभ है।

बैकुंठ एकादशी के दिन करें तिरुमला बैकुंठ द्वार मंदिर के दर्शन