साल 2025 में एकादशी व्रत कब- कब रखा जाएगा, जानें डेट्स

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 01st Jan 2025

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष वर्णन मिलता है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है।

प्रत्येक महीने में 2 एकादशी, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में होती हैं। साल में कुल 24 एकादशी होती हैं।

पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी, षटतिला एकादशी 25 जनवरी, जया एकादशी 8 फरवरी को होगी।

विजया एकादशी 24 फरवरी, आमलकी एकादशी 10 मार्च, पापमोचिनी एकादशी 25 मार्च को होगी।

कामदा एकादशी 8 अप्रैल, वरुथिनी एकादशी 24 अप्रैल, मोहिनी एकादशी 8 मई को मनाई जाएगी।

अपरा एकादशी 23 मई, निर्जला एकादशी 6 जून, योगिनी एकादशी 21 जून को मनाई जाएगी।

देवशयनी एकादशी 06 जुलाई, कामिका एकादशी 21 जुलाई, श्रावण पुत्रदा 05 अगस्त को मनाई जाएगी।

अजा एकादशी 19 अगस्त, परिवर्तिनी एकादशी 03 सितंबर, इंदिरा एकादशी 17 सितंबर को होगी।

पापांकुशा एकादशी 03 अक्टूबर, रमा एकादशी 17 अक्टूबर, देवउठनी एकादशी 02 नवंबर को होगी।

उत्पन्ना एकादशी 15 नवंबर, मोक्षदा एकादशी 01 दिसंबर, सफला एकादशी 15 दिसंबर को होगी।