27 या 28 अक्टूबर कब रखा जाएगा रमा एकादशी का व्रत, जानें पूजा विधि

Written By

Team Bhakt Vatsal 24th October2024

हिंदू धर्म में रमा एकादशी हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाने वाला महत्वपूर्ण व्रत है।

यह भगवान विष्णु को समर्पित है। रमा एकादशी को बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं।

जीवन में आने वाली बाधाएं खत्म होती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस दिन भक्त भगवान की पूजा करते हैं।

पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 27 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 23 पर शुरू और 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी।

उदयातिथि के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत 28 अक्टूबर सोमवार को किया जाएगा। फिर 29 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 31 मिनट से लेकर 10 बजकर 31 मिनट के बीच पारण होगा।

रमा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़े धारण करें। फिर घर के मंदिर की साफ-सफाई करें।

अब एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। इसके बाद चौकी पर दीपक जलाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें।

भगवान विष्णु की मूर्ति का गंगाजल से अभिषेक करके उसपर पुष्प, फल और तुलसी अर्पित करें। अब व्रत का संकल्प लें।

अंत में भगवान विष्णु की आरती करके भोग लगाएं और पूजा का समापन करें। फिर गरीबों और जरूरतमंदों को प्रसाद दें।

बच्चों की लंबी उम्र के लिए रखें अहोई अष्टमी का व्रत, जानें महत्व और शुभ मुहूर्त