प्रयागराज में महाकुंभ के अलावा कहां-कहां घूम सकते हैं, जानें 6 बेस्ट जगह
WRITTEN BY
Team Bhakt Vatsal
05th Jan 2025
12 साल के बाद 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी।
हिंदू धर्म के लोगों के लिए प्रयागराज आस्था का केंद्र है। ये भारत का सबसे बड़ा धार्मिक समागम माना जाता है।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में घूमने के अलावा भी बहुत सारी जगहें यहां आध्यात्मिक दृष्टि से घूमने के लिए हैं।
यहां के गंगा-यमुना तट के पास ही बड़े हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है, जिसकी ख्याति भी दूर-दूर तक है।
महाकुंभ 2025 में शिवालय पार्क को जरूर विजिट करें। जिसे संगम से कुछ दूर अरैल में तैयार किया गया है।
इलाहाबाद किला पर तीन बड़ी गैलरी में अशोक स्तंभ, जोधाबाई महल और सरस्वती कूप देखने लायक स्थान हैं।
इलाहाबाद संग्रहालय चंद्रशेखर पार्क में हरियाली के बीच स्थित है। प्रयागराज का यह म्यूजियम कई मायनों में खास है।
इलाहाबाद के फन गांव वाटर एंड चिल्ड्रन पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन शो और लेजर लाइट शो देख सकते हैं।
प्रयागराज में जवाहर तारामंडल जा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए खास है जो ग्रह-नक्षत्रों में दिलचस्पी रखते हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में कहां रूके, जानें फ्री रैन बसेरा, आश्रम, होटल की सभी डिटेल्स
Read Next