प्रयागराज में है नागों का अनोखा नागवासुकी मंदिर

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 05th Feb 2025

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी जो 26 फरवरी तक चलेगा।

इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यहां एक मंदिर ऐसा भी है जिसके दर्शन करना शुभ होता है।

मान्यताओं के अनुसार, कुंभ में स्नान करने के बाद नागवासुकी मंदिर के दर्शन से ही स्नान का लाभ प्राप्त होता है।

माना जाता है कि वासुकी नाग ने सृष्टि की रचना और संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ऐसी मान्यता है कि इस चमत्कारी मंदिर में पूजा करने के बाद व्यक्ति को काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

मंथन के दौरान छिल जाने पर नागवासुकी ने संगम में स्नान करके ही घावों की पीड़ा से मुक्ति पाई थी।

महाकुंभ में कब होगा तीसरा शाही स्नान, यहां जानें