प्रयागराज महाकुंभ कैसे पहुंचे, जानें सड़क, ट्रेन और फ्लाइट का रूट
WRITTEN BY
Team Bhakt Vatsal
05th Jan 2025
महाकुंभ के खास मौके पर देश के हर कोने से लेकर विदेशी पर्यटक भी हर दिन हजारों की संख्या में प्रयागराज पहुंचते हैं।
प्रयागराज में महाकुंभ में ट्रेन, हवाई या सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं और महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई आदि शहरों से फ्लाइट लेकर पहुंच सकते हैं।
प्रयागराज भारतीय रेलवे के उत्तर-मध्य डिवीजन का मुख्यालय है और लगभग हर बड़े शहर और राज्यों से जुड़ा है।
दिल्ली से प्रयागराज चलने वाली ट्रेन संख्या 22436, 12312, 18310, 12488 में टिकट बुक कर सकते हैं।
पटना से प्रयागराज चलने वाली ट्रेन संख्या 19484, 07008 और 05585 में टिकट बुक कर सकते हैं।
यहां उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर से पहुंच सकते हैं। यह कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर शहरों से जुड़ा है।
दिल्ली से प्रयागराज 700 किमी (लगभग 10 घंटे की ड्राइव), लखनऊ से 250 किमी (लगभग 5-6 घंटे की ड्राइव) है।
वाराणसी से प्रयागराज 120 किमी (लगभग 4- घंटे की ड्राइव), कानपुर से 200 किमी (लगभग 4-5 घंटे की ड्राइव) है।
मासिक दुर्गाष्टमी के करें ये उपाय, सभी परेशानियों का होगा अंत
Read Next