नहीं जा पा रहे हैं महाकुंभ, घर बैठे करें ये 4 उपाय

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 06th Jan 2025

पावन नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है।

देशभर के करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर स्नान कर पुण्य का लाभ लेते हैं।

महाकुंभ में शामिल न होने पर घर बैठे इस पवित्र आयोजन का लाभ कुछ उपाय करके उठा सकते हैं।

यदि गंगा स्नान संभव न हो पाए, तो नजदीकी किसी स्वच्छ तालाब, सरोवर या नदी में स्नान कर सकते हैं।

पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। यह उपाय आध्यात्मिक शुद्धि के साथ पुण्य फल देता है।

स्नान के दौरान “गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन सन्निधिं कुरू” मंत्र का जप करें।

पौष-माघ माह के दौरान स्नान में हल्दी, कपूर, तिल का तेल या गंगाजल मिलाना शुभ माना जाता है।