महाकुंभ में स्नान के बाद इस शक्तिपीठ के करें दर्शन

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 05th Feb 2025

सनातन धर्म में कुंभ मेले का विशेष स्थान है। यह हिंदू धर्म के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में से एक है।

इस बार कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। इस दौरान अरबों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज आते हैं।

कुंभ मेले में स्नान के बाद प्रयागराज में कुछ घाट ऐसे भी हैं जो दर्शन की दृष्टि से बहुत ही शुभ माने जाते हैं।

प्रयागराज में इनमें से ही एक है अलोप शंकरी। अलोप शंकरी मंदिर की पहचान हिंदू धर्म में महत्व रखती है।

ऐसा माना जाता है कि अलोप शंकरी मंदिर पर देवी माता सती के शरीर का अंतिम भाग आकर गिरा था।

यह मंदिर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के पास स्थित है। संगम में स्नान के अलावा इस मंदिर के दर्शन का महत्व है।

अलोप शंकरी मंदिर न केवल शक्तिपीठ बल्कि प्रयागराज की धार्मिक विरासत का भी अभिन्न अंग माना जाता है।