महाकुंभ में कैसे किया जाता है शाही स्नान, यहां जानिए

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 04th Jan 2025

आस्था का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ जिसे 'पूर्ण कुंभ' के नाम से भी जाना जाता है, 12 साल के अंतराल पर लगता है।

मान्यता है कि कुंभ स्नान करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और पिछले सारे पाप भी धुल जाते हैं।

इस मेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु, साधु-संत संगम किनारे एकत्रित होते हैं और आस्था की डुबकी लगते हैं।

गृहस्थ लोगों को पवित्र स्नान का पूर्ण लाभ मिलता है। स्नान से पहले लोगों को 2 जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए।

शाही स्नान के दिन साधु संतों के स्नान करने के बाद ही स्नान करना चाहिए। तभी शाही स्नान का फल प्राप्त होता है।

कुंभ में डुबकी लगाते समय कम से कम 5 बार डुबकी लगाना चाहिए। जिसके कारण मोक्ष प्राप्त होता है।

कुंभ मेले में स्नान करने से व्यक्ति को मोक्ष मिलता है और साथ ही साथ मानसिक शांति भी प्राप्त होती है।