कुंभकरण की नींद का क्या है रहस्य?

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 13th Feb 2025

कुंभकरण रामायण के प्रमुख पात्रों में से एक था। वह रावण का छोटा भाई और शक्तिशाली राक्षस था।

कुंभकरण भी अपने भाई रावण की तरह तपस्वी था उसने तप करके बहुत सारे वरदान प्राप्त किये थे।

इन्हीं में से एक विशेष वरदान के कारण वह 6 महीने सोता था और 6 महीने जागता था।

कुंभकरण अपने छोटे भाई विभीषण और बड़े भाई रावण की तरह ही कठोर तपस्वी था।

एक बार तीनों भाइयों ने मिलकर भगवान ब्रह्मा को प्रसन्न किया और अपनी इच्छानुसार वरदान मांगे।

कुंभकरण वरदान में ब्रह्मा जी से इंद्रासन मांगना चाहता था परंतु इससे देवता चिंतित हो गए।

ब्रह्मा जी ने कुंभकरण की मति भ्रष्ट कर दी और उसने इंद्रासन की जगह निद्रासन का वर मांग लिया।

इसी वरदान की वजह से शक्तिशाली कुंभकरण 6 महीने सोता था और 6 महीने जागता था।

रंगोली बनाने का महत्व