खरमास खत्म होने से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें मुहूर्त

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 09th April 2025

ज्योतिष के अनुसार, सूर्य जब धनु और मीन राशि में प्रवेश करता है, तब खरमास लगता है।

सूर्य देव जब मीन या धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो प्रवेश से उनका तेज कम हो जाता है।

यह वर्ष में दो बार होता है और एक महीने चलता है। सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं।

खरमास की समाप्ति 13 अप्रैल को होगी और 14 अप्रैल से सभी मांगलिक कार्य शुरू होंगे।

अप्रैल में विवाह के लिए 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 तक शुभ मुहूर्त बताया है।

वैदिक पंचांग के अनुसार, 30 अप्रैल को गृह प्रवेश के लिए शुभ अवसर बताया गया है।

पंचांग के अनुसार, अप्रैल में मुंडन मुहूर्त के लिए 14, 17, 23 और 24 तक शुभ मुहूर्त हैं।

अप्रैल में किस दिन से खत्म हो रहा खरमास