कौन हैं महाकुंभ मेले के रक्षक वेणी माधव
WRITTEN BY
Team Bhakt Vatsal
05th Feb 2025
संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन धूमधाम से हुआ है। करोड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
भारत की पवित्र नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।
इतने बड़े और विशाल माघ महाकुंभ मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी 'वेणी माधव' के हाथों में होती है।
महाकुंभ मेले के रक्षक कहे जाने वाले वेणी माधव कल्पवास के समय पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं।
मान्यताओं के अनुसार, कुंभ मेले में कल्पवासी ही नहीं बल्कि देवता और दानव भी स्नान करने आते हैं।
गोस्वामी तुलसीदास ने भी इसका वर्णन किया है कि वेणी माधव को माघ कुंभ मेले का रक्षक भी कहा जाता है।
कुंभ क्षेत्र में दारागंज के पास वेणी माधव मंदिर है। मंदिर में भगवान विष्णु अपने बाल स्वरूप में विराजमान हैं।
महाकुंभ जा रहे तो प्रयागराज के इन 5 मंदिरों के जरूर करें दर्शन
Read Next