कब से होगी चैत्र माह की शुरुआत? जानिए महीने की खासियत
WRITTEN BY
Team Bhakt Vatsal
15th March 2025
चैत्र का माह बहुत खास महत्व रखता है, जो कि हिंदू कैलेंडर का पहला महीना माना जाता है।
यह महीना होली के बाद शुरू हो जाता है। इस बार चैत्र माह 15 मार्च से शुरू हो रहा है।
चैत्र माह की शुरुआत होली के बाद 15 मार्च से हो रही है। इसका समापन 12 अप्रैल को होगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र माह में सूर्य अपनी उच्च राशि यानी मेष में प्रवेश करता है।
मान्यता के अनुसार, ब्रह्माजी ने चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से सृष्टि की रचना शुरू थी।
भगवान विष्णु ने सबसे पहला मत्स्य अवतार लेकर मनु की नाव को सुरक्षित जगह पहुंचाया था।
चैत्र का महीना भक्ति और संयम का माना जाता है, जिसमें सेहत संबंधी बदलाव भी होते हैं।
श्रीकृष्ण और राधा से जुड़ी होली की कथा
Read Next