कब है रंग पंचमी? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 17th March 2025

पंचांग के अनुसार, रंग पंचमी पर देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है।

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि 18 मार्च को रात 10 बजकर 09 मिनट से शुरू हो रही है।

वहीं, इस पंचमी तिथि का समापन 20 मार्च को रात को 12 बजकर 36 मिनट पर होगा।

उदया तिथि के अनुसार, रंग पंचमी का त्योहार बुधवार, 19 मार्च 2025 को मनाया जायेगा।

रंग पंचमी के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे से और विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

गोधूलि मुहूर्त का समय शाम 6 बजे से और निशिता मुहूर्त का समय रात 12 बजे से शुरू होगा।

धार्मिक मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी ने होली खेली थी।

रंग पंचमी के दिन देवी-देवताओं को गुलाल और अबीर चढ़ाने से कुंडली से दोष दूर होते हैं।