कब है छोटी दिवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

WRITTEN BY Team Bhaktvatsal

25th October 2024

छोटी दिवाली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इसे नरक चतुर्दशी या रूप चौदस भी कहा जाता है।

Arrow

इस साल यानी 2024 में छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का त्योहार 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

Arrow

इस दिन अगर आप पूजा या शुभ कार्य करना चाहते हैं तो राहुकाल का समय नोट कर लें। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य न करें।

Arrow

छोटी दिवाली के दिन राहुकाल दोपहर 01:27 बजे से दोपहर 02:50 बजे तक तक रहेगा। नक्षत्रों की बात करें तो चित्रा नक्षत्र का योग है।

Arrow

छोटी दिवाली के दिन आटे का दीया जलाना बेहद शुभ माना गया है। इस दिन यमदेव की पूजा का भी विधान है।

Arrow

ऐसी मान्यता है कि अगर यमदेव के लिए आटे का दीया जलाया जाए, तो इससे नरक से मुक्ति मिल जाती है।

Arrow

छोटी दिवाली के दिन स्नान और पूजा का महत्व है। यह आत्मा की शुद्धि और भगवान की कृपा को आकर्षित करता है।

Arrow

छोटी, बड़ी और देव दिवाली में क्या अंतर है, जानें सबकुछ