दिवाली पर माता लक्ष्मी की आरती के समय इन बातों का रखें ध्यान

WRITTEN BY Team Bhaktvatsal

29th October 2024

दिवाली का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन माता की विधि-विधान से आरती की जाती है।

ऐसे में मां लक्ष्मी की आरती के लिए आप तांबे, पीतल या फिर चांदी की थाली ले सकते हैं।

इसके बाद थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, ताजे पुष्प और प्रसाद के लिए कुछ मीठा रख लें।

आरती के लिए पांच या सात बत्तियों वाला शुद्ध घी का दीपक जलाएं। कपूर से भी आरती कर सकते हैं।

शुभ फल की प्राप्ति के लिए आरती करते समय थाली या दीपक को अपने इष्टदेवी-देवता के समक्ष घुमाने के भी नियम जान लीजिए।

आरती थाल को अपनी बाईं से दाईं ओर चलाते हुए सबसे पहले मां के चरणों की तरफ चार बार, उनकी नाभि की तरफ दो बार और मुख की तरफ ले जाकर एक बार घुमाएं।

इसी तरह कुल सात बार से ज्यादा आरती को दोहराएं। आरती के बाद शंख या लोटे में रखे जल से आरती करके सभी पर छिड़काव करना बहुत शुभ होता है।

दिवाली पर लक्ष्मी जी की पूजा कैसे करें, ये है सही तरीका