दिवाली और जुआ खेले जाने का क्या है कनेक्शन, जानें पौराणिक कथा
दीपावाली के मौके कई लोग जुआ खेलते हैं। कहा जाता है कि इसका मुख्य उद्देश्य भाग्य की परीक्षा करना है।
इस प्रथा के साथ भगवान शंकर और पार्वती के जुआ खेलने के प्रसंग को भी जोड़ा जाता है। जिसमें शिव जी पराजित हुए थे।
वैसे तो जुआ खेलना एक बुरी आदत है, लेकिन कुछ विद्वान दिवाली के दिन जुआ खेलने को शास्त्र सम्मत मानते हैं।
पौराणिक कथा के अनुसार दीपावली के दिन भगवान शिव और माता पार्वती ने जुआ खेला था। तभी से ये प्रथा दिवाली के साथ जुड़ गई है।
हालांकि शिव और पार्वती द्वारा दीपावली पर जुआ खलने का ठोस तथ्य किसी ग्रंथ में नहीं मिला।
वैसे जुआ एक ऐसा खेल है जिससे इंसान तो क्या भगवान को भी कई बार मुसीबतों का सामना करना पड़ा।