31 अक्टूबर या 1 नवंबर दिवाली किस दिन मनाई जाएगी, जानें सही तारीख

Written By

Team Bhakt Vatsal

28th October

दीपावली की तारीख को लेकर इस साल लोगों के मन में भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि आखिरकार दिवाली कब मनाई जाएगी।

दरअसल, पंचांग के आधार पर तिथियों और व्रत-त्योहारों की गणना की जाती है। हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है।

इस बार अमावस्या तिथि दो दिन है। यानी कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्तूबर को भी और 01 नवंबर को भी है।

हिंदू धर्म में तिथियों का विशेष महत्व होता है। व्रत-त्योहार उदया तिथि के आधार पर ही मनाए जाते हैं।

उदया तिथि से मतलब है कि सूर्योदय के समय जो तिथि होती है। उसको ही महत्व दिया जाता है।

इस तरह से कुछ लोग उदया तिथि को महत्व देते हुए दिवाली 01 नवंबर को मनाना ज्यादा अच्छा समझ रहे हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि दिवाली पर लक्ष्मी पूजा हमेशा प्रदोष काल से लेकर मध्य रात्रि के बीच में पड़ने वाली कार्तिक अमावस्या के दौरान की जाती है।

31 अक्टूबर को लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में ही प्राप्त हो रहा है। इसलिए 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जानी चाहिए।

धनतेरस पर न करें इन चीजों की खरीदारी, रुकेगी बरकत