चैत्र अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या क्यों कहते हैं?

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 19th March 2025

चैत्र महीने में मनाई जाने वाली अमावस्या तिथि को हिंदू धर्म में बहुत विशेष माना गया है।

चैत्र अमावस्या एकमात्र ऐसी अमावस्या है जिसे भूतड़ी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है।

उदया तिथि के अनुसार, 29 मार्च को चैत्र अमावस्या या भूतड़ी अमावस्या मनाई जाएगी।

अमावस्या और पूर्णमा पर व्यक्ति को अपने मन को स्थिर रखने का प्रयास करना चाहिए।

मान्यता है कि चैत्र अमावस्या पर अनिष्ट और नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं।

ये शक्तियां अपनी अधूरी इच्छाओं की पूर्ति के लिए किसी भी शरीर पर हावी हो सकती हैं।

इन शक्तियों का स्वभाव उग्र और क्रोधी होने के कारण इसे भूतड़ी अमावस्या भी कहते हैं।

मार्च में कब है चैत्र अमावस्या? यहां जानें सही डेट एवं शुभ मुहूर्त