9 साल से खड़ा है इस नागा संन्यासी का एक हाथ
WRITTEN BY
Team Bhakt Vatsal
10th Feb 2025
सनातन धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व होता है। इसका आयोजन बड़ा विशाल और भव्य होता है।
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान साधु-संत अपनी साधना और कठोर तपस्या के लिए जाने जाते हैं।
कई संत महात्मा जहां अपनी खास वेशभूषा और पहनावे से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने होते हैं।
हठ योगी महंत महाकाल गिरी का अनूठा संकल्प लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यह हठयोगी श्री शंभू पंच दशनाम नाम आवाहन अखाड़े के नागा संन्यासी महंत महाकाल गिरी हैं।
यह हठयोगी महंत महाकाल गिरी 9 साल से अपने एक हाथ को ऊपर उठाये रखे हुए हैं।
महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु भी बाबा की कठिन साधना और हठयोग को देखकर आश्चर्य जताते हैं।
सिर पर धारण किए हैं 225000 रुद्राक्ष, हठयोगी महंत की कहानी
Read Next