9 नहीं 8 दिन के होंगे चैत्र नवरात्रि, 10 साल बाद बन रहा संयोग
WRITTEN BY
Team Bhakt Vatsal
27th March 2025
हिंदू धर्म के चैत्र नवरात्रि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च को हो रही है।
ऐसा कहा जाता है कि काशी में चैत्र नवरात्रि में नौ दुर्गा और नौ गौरी की पूजा का विधान है।
इस नवसंवत्सर के राजा और मंत्री सूर्य होंगे। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है।
द्वितीया और तृतीया तिथि साथ होने के कारण नवरात्रि नौ दिन की जगह आठ दिन की ही होगी।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में द्वितीया और तृतीया तिथि साथ होने के कारण आठ दिन की होगी।
वैदिक पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि का व्रत 05 अप्रैल और संधि पूजन 06 अप्रैल को होगी।
वहीं पंचांग के अनुसार, नवमी तिथि और नवरात्रि का समापन भी 06 अप्रैल को ही होगा।
उपनयन (जनेऊ) संस्कार मुहूर्त अप्रैल 2025
Read Next