14 मार्च से शुरू मलमास, मांगलिक कार्यों पर लगेगी रोक

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 09th March 2025

सनातन धर्म में शुभ कार्यों के लिए सही समय और शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व माना जाता है।

हिंदू धर्म में मलमास का विशेष महत्त्व होता है। इस समय अवधि में शुभ कार्य वर्जित होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मलमास की समय अवधि करीब एक महीने की होती है।

माना जाता है कि मलमास की समय अवधि के दौरान सभी गृह उग्र स्थिति में रहते हैं।

सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने पर मलमास शुरू होता है। इस दौरान शुभ कार्य नहीं होते हैं।

पंचांग के अनुसार, 14 मार्च 2025 को सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से मलमास शुरू होगा।

मलमास की समय अवधि पूरी एक महीने की रहेगी और 14 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी।