13 या 14 अप्रैल, कब मनेगी वैशाखी, जानें सही तिथि

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 07th April 2025

वैशाखी के त्योहार को प्रतिवर्ष वैशाख के महीने में मनाया जाता है। इसे धूमधाम के साथ मनाते हैं।

वैशाखी को फसल त्योहार और नए बसंत के प्रतीक के रूप में उत्साह के साथ मनाया जाता है।

वैशाखी का पर्व सामाजिक और सांस्कृतिक के साथ आर्थिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण है।

वैशाखी के दिन आकाश में विशाखा नक्षत्र होने के कारण इस माह को वैशाखी कहा जाता है।

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, वैशाखी को हर साल 13 अप्रैल या 14 अप्रैल के दिन मनाया जाता है।

वैशाख महीने के प्रथम दिन को वैशाखी कहा जाता है और यहां से पंजाबी नववर्ष शुरू होता है।

विशाखा नक्षत्र के अनुसार, वैशाखी का पर्व 14 अप्रैल 2024, सोमवार को मनाया जायेगा।

चैत्र पूर्णिमा का दिन जरूर करें ये उपाय