महाकुंभ जा रहे तो प्रयागराज के इन 5 मंदिरों के जरूर करें दर्शन
WRITTEN BY
Team Bhakt Vatsal
05th Feb 2025
भारत की पवित्र नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। हिंदू धर्म में इसका खास धार्मिक महत्व है।
महाकुंभ के अलावा भी यहां के मंदिरों की ख्याति है। संगम के पास लेटे हनुमान जी की मूर्ति विश्व प्रसिद्ध है।
पातालपुरी मंदिर और अक्षयवट भूमिगत मंदिर है। माना जाता है कि भगवान राम ने यहां तपस्या की थी।
वेणीमाधव मंदिर संगम क्षेत्र के पास स्थित है। यह भारत के 12 वेणीमाधव मंदिरों का सबसे प्रमुख मंदिर है।
शिव कुटी मंदिर भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। यह मंदिर घनी हरियाली के बीच स्थित है।
अलोप शंकरी देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। ललिता देवी मंदिर मां ललिता देवी को समर्पित है।
मनकामेश्वर मंदिर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है, जो कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं का बड़ा केंद्र है।
भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को समर्पित यह इस्कॉन मंदिर भक्तों को भक्ति रस में डुबो देता है।
प्रयागराज में है नागों का अनोखा नागवासुकी मंदिर
Read Next