छठ पूजा की पूरी विधि जानें
WRITTEN BY
Team Bhakt Vatsal
6th Nov 2024
छठ का व्रत सूर्य देव, ऊषा, प्रकृति, जल और वायु को समर्पित माना जाता है। आगे छठ पूजा की विधि जानें।
छठ पूजा के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि करने के बाद छठ के व्रत का संकल्प लें।
व्रती को छठ पूजा के दिन अन्न ग्रहण करना नहीं होता है। कोशिश करें कि निर्जला व्रत रखें।
छठ के पहले दिन शाम को नदी के तट पर जाएं और वहां स्नान आदि करके सूरज को संध्या अर्घ्य दें।
छठ पूजा की टोकरियों में फल, फूल, गन्ने, पकवान इत्यादि समेत पूरी पूजन सामग्रियों को अच्छी प्रकार रखें।
सूर्य देव को अर्घ्य देते वक्त टोकरी में सभी पूजन सामग्रियों का होना बेहद जरूरी होता है।
पूरे दिन और रात भर निर्जला व्रत का पालन करने के बाद आप अगले दिन सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य दें।
छठ में करें ये उपाय, छठी मैया होंगी प्रसन्न
Read Next