Written By
Team Bhakt Vatsal
नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान इन 7 बातों का रखें ध्यान, माता रानी होंगी प्रसन्न
7th October
धार्मिक मान्यता है कि कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है। कन्या पूजन करने से आपको उपवास का भी फल मिलता है।
कन्या पूजन करने से पहले सभी कन्याओं को प्यार से आमंत्रित करना चाहिए।
कन्याओं का घर में प्रवेश होते समय पर पूरे परिवार के साथ उनका स्वागत करें।
घर में कन्याओं को स्वच्छ स्थान पर बिठाएं और उनके पैर को अच्छी तरह से धोएं।
सभी देवी स्वरूप कन्याओं के माथे पर अक्षत, फूल और कुमकुम लगाना चाहिए।
मां भगवती का ध्यान करके सभी कन्याओं को भोजन कराएं।
भोजन के उपरांत सभी कन्याओं को अपनी शक्ति के अनुसार कोई उपहार या पैसे दें।
अंत में कन्याओं के जाते समय पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और देवी मां को ध्यान करते हुए भूल के लिए क्षमा मांगें।
नवरात्रि के छठे दिन की जाती है देवी कात्यायनी की पूजा, जानें पूजा-विधि और महत्व
Read More