Logo

विशालाक्षी शक्तिपीठ, उत्तरप्रदेश (Vishalakshi Shaktipeeth, Uttar Pradesh)

विशालाक्षी शक्तिपीठ, उत्तरप्रदेश (Vishalakshi Shaktipeeth, Uttar Pradesh)

भाग्य बदलने के लिए यहां पूजा करती हैं महिलाएं, माता सती के शरीर का कौन सा अंग यहां गिरा इस पर विवाद है


बनारस में गंगा नदी के मीर घाट पर  विशालाक्षी शक्तिपीठ है। देवी की पूजा विशेष रूप से अविवाहित लड़कियों द्वारा वर के लिए, निःसंतान दंपत्ति संतान के लिए और दुर्भाग्यशाली महिलाओं द्वारा अपने भाग्य को बदलने के लिए की जाती है। माता सती के शरीर का कौनसा भाग यहाँ गिरा था इसपर अभी विवाद है। किसी का मानना है कि यहां माता सती की बालियां गिरी और किसी का मानना है कि यहां माता के नेत्र गिरे थे।


यहाँ माता सती को विशालाक्षी और भगवान शिव को काल भैरव के नाम से पूजा जाता है। विशालाक्षी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर एक अलंकृत गोपुरम है। मुख्य मंदिर के ठीक पीछे और दरवाजे के सामने, प्रसिद्ध दार्शनिक भिक्षु, आदि शंकराचार्य की एक संगमरमर की मूर्ति है। मंदिर परिसर में एक छोटा शिव मंदिर भी है। मुख्य मंदिर के ठीक सामने का बरामदा मंदिर का सबसे अलंकृत हिस्सा है।


काले पत्थर पर उकेरी गई है माता की प्रतिमा


मुख्य मंदिर के गर्भगृह  में एक अति सुंदर संगमरमर का मंदिर है जिसमें एक छोटा मंदिर है जिसमें प्रतिमा रखी गई है। पॉलिश किए गए काले पत्थर के ठोस टुकड़े से उकेरी गई एक शानदार मूर्ति देवी विशालाक्षी है। उनके ऊपर उठे हुए दाहिने हाथ की हथेली में कमल है, जबकि उनके नीचे मुड़े हुए बाएं हाथ की हथेली खाली है और दूसरी ओर देख रही है। 



शिव पुराण में मिलता है माता विशालाक्षी का उल्लेख


शिव पुराण के अध्याय 12  में पार्वती को विशालाक्षी बताया गया है। शिव पुराण के अनुसार,  शिव ने माता पारवती पर पहली झलक डाली तब शिव ने उनकी युवावस्था की पहली झलक देखी। उनका रंग पूर्ण विकसित नीले कमल की पंखुड़ियों जैसा था। उनका चेहरा पूर्ण चंद्रमा जैसा लग रहा था। उनके शुभ वस्त्र और आकृतियाँ सभी सुंदर आकर्षणों का भण्डार थीं। उनकी गर्दन शंख के आकार की थी। उनकी आँखें चौड़ी थीं और उनके कान बहुत चमक रहे थे। दोनों ओर, कमल के डंठल जैसी उनकी लंबी-गोल भुजाएँ खूबसूरती से चमक रही थीं। कमल की कलियों जैसे उनके दोनों स्तन मोटे, मोटे और दृढ़ थे। उनकी कमर पतली थी और उनके घुंघराले बाल चमक रहे थे। उनके पैर भूमि-कमल जैसे थे और दिखने में सुंदर थे। वह एक नज़र में ही ध्यान में लीन ऋषियों के मन को झकझोरने में सक्षम थीं। वह दुनिया की सभी युवतियों में एक शिखा-मणि थी। 

वाराणसी या बनारस भारत का प्रमुख शहर है जो हवाई, रेल और सड़क मार्ग से देश-दुनिया से जुड़ा है।


........................................................................................................
गोपाल गोकुल वल्लभे, प्रिय गोप गोसुत वल्लभं (Gopal Gokul Valbhe Priya Gop Gosut Valbham)

गोपाल गोकुल वल्लभे,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभं ।

जयति तेऽधिकं जन्मना (Jayati Te Dhikam Janmana)

जयति तेऽधिकं जन्मना व्रजः
श्रयत इन्दिरा शश्वदत्र हि ।

गौरा ढूंढ रही पर्वत पर(Gora Dhund Rahi Parvat Pe)

गौरा ढूंढ रही पर्वत पर,
शिव को पति बनाने को,

गौरा ने घोट कर, पीस कर छान कर(Gora Ne Ghot Kar Piskar Chhankar)

गौरा ने घोट कर,
पीस कर छान कर,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang