Logo

बहुला शक्तिपीठ, बर्धमान, पश्चिम बंगाल (Bahula Shaktipeeth, Bardhaman, West Bengal)

बहुला शक्तिपीठ, बर्धमान, पश्चिम बंगाल (Bahula Shaktipeeth, Bardhaman, West Bengal)

मां का बायां हाथ माता सती के बहुला रूप और भगवान शिव के भीरूक स्वरूप का पूजा स्थल बहुल शक्तिपीठ 

मां बहुला मंदिर बर्धमान स्थित कटवा से 8 किलोमीटर की दूरी पर केतु ग्राम में अजय नदी के तट पर स्थित है। यहां मां सती का बायां हाथ गिरा था। बहुला देवी को उनके पुत्र कार्तिकेय और गणेश के साथ देखा जाता है। यहां भगवान शिव को भीरुक के रूप में देवी बहुला के साथ पूजा जाता है। 'भीरुक' का अर्थ है वह व्यक्ति जिसने ध्यान के उच्चतम स्तर या 'सर्वसिद्धक' को प्राप्त कर लिया हो। माना जाता है कि तीनों मूर्तियों की स्थापना राजा चंद्रकेतु द्वारा की गई थी। यहां भक्तजन रोजाना सुबह देवी माँ को मिठाई और फल चढ़ाकर पूजा करते हैं।


कैसे पहुंचे बहुला शक्तिपीठ :

माँ बहुला शक्तिपीठ काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल से 125 किमी दूर है। बहुला शक्तिपीठ को कोलकाता से ट्रेन या बस से पहुंचा जा सकता है। फिंडिया रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड से आपको टैक्सी या ऑटो रिक्शा ले कर वहां जाना होगा। दुर्गापुर भी बहुला शक्तिपीठ के निकटतम शहरों में से एक है। यहाँ से ट्रेन, बस, या टैक्सी का इस्तेमाल करके आप बहुला शक्तिपीठ तक पहुंच सकते हैं।आसनसोल भी एक अन्य सहायक शहर है जहाँ से आप बहुला शक्तिपीठ तक पहुंच सकते हैं। यहाँ पहुँचने के बाद, आपको अपनी जरूरत के मुताबिक लोकल ट्रांसपोर्टेशन का  इस्तेमाल करना होगा। बहुला शक्तिपीठ परिसर तथा मंदिर के पास कई लोकल ट्रांसपोर्ट सुविधाएं मौजूद हैं। यहां आसपास आपको रहने के लिए छोटे होटल या लॉज मिल जाएगा।


........................................................................................................
कोई देवता नही है, भोले नाथ की तरह (Koi Devta Nahi Hai Bhole Nath Ki Tarah)

कोई देवता नही है,
भोले नाथ की तरह,

करने वंदन चरणों में बजरंगी, दर पे हम तेरे रोज आएंगे - भजन (Karne Vandan Charno Me Bajrangi)

करने वंदन चरणों में बजरंगी,
दर पे हम तेरे रोज आएंगे,

कोई लाख करे चतुरायी (Koi Lakh Kare Chaturayi)

कोई लाख करे चतुरायी,
करम का लेख मिटे ना रे भाई,

कौन सी ने मार दियो री टोना (Koun Si Ne Maar Diyo Ri Tona)

कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang