Logo

वृषभ लव राशिफल 2025

वृषभ लव राशिफल 2025

Vrishabh Love Rashifal 2025: वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल? जानें वार्षिक लव राशिफल



साल 2025, वृषभ राशि के जातकों के जीवन में नए अनुभव लेकर आएगा। यह साल शादीशुदा और अविवाहित, दोनों ही जातकों के लिए  रिश्तों को बेहतर और मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेगा। प्रेम और रिश्तों के लिहाज से यह बेहद खास होने वाला है।  हालांकि, इस दौरान कुछ चुनौतियां भी सामने आ सकती हैं। हालांकि, समय के साथ स्थिति में सुधार होगा। आपको रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने के लिए धैर्य और समझदारी से काम लेना होगा। तो आइए, वृषभ राशि के वार्षिक लव राशिफल के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

मतभेद को ना होने दें हावी 


इस साल, आपका अपने प्रेमी से किसी बात पर मतभेद हो सकता है। इसलिए, किसी भी बात को ज्यादा महत्व ना दें। साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करें। इस दौरान प्यार में अहंकार को बिल्कुल भी ना जगह ना दें। साथ ही अपने लव पार्टनर पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालें। इसके अलावा, किसी दूसरे के बहकावे में आकर अपने पार्टनर पर किसी भी तरह का शक ना करें। अगर पार्टनर आपसे किसी बात को लेकर नाराज है तो उसे प्यार से मना सकते हैं।  

2025 में बनेंगे विवाह के योग 


इस वर्ष प्रेमी और प्रेमिका के बीच की दूरियाँ कम होंगी और विवाह के योग बनेंगे। वहीं, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो उनके सामने विवाह का प्रस्ताव अवश्य रखें। क्योंकि, 2025 में ही आप उनसे विवाह के बंधन में भी बंध सकते हैं। मांगलिक कार्य से घर में भी खुशियाँ आएंगी। हालांकि, वर्ष के मध्य में प्रेम संबंधों में तनाव बढ़ेगा। लेकिन वर्ष के अंतिम महीने तक प्रेमी की कोई खास बात आपको उनका सच्चा प्रेमी बना देगी। 

समय से साथ बढ़ेगी प्रेम की गहराई 


वृषभ राशि के जातकों को 2025 में, प्रेम और रिश्तों के मामले में कुछ कठिनाई झेलनी पड़ सकती हैं। इस दौरान, वृषभ राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में संतुलन और सामंजस्य बनाए रखना होगा। इस वर्ष के ग्रहों की चाल आपके रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद करेगी। इसलिए, सही दृष्टिकोण और धैर्य से आप अपने रिश्तों को खुशहाल बना सकते हैं।

जानिए वृषभ राशि के लिए पूरे साल का लव राशिफल 


वृषभ राशि वालों के लिए साल 2025 प्रेम और रिश्तों के लिहाज से बहुत ही खास होने वाला है। जनवरी में शादीशुदा लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण समय हो सकता है। जबकि, फरवरी में शादीशुदा लोगों के जीवन में मधुरता बनी रहेगी। वहीं, मार्च में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। वहीं, अप्रैल में पति-पत्नी एक दूसरे से असहमत हो सकते हैं। मई में रिश्तों में समझ और सामंजस्य रहेगा। जबकि, जून में पारिवारिक जीवन में शांति और सामंजस्य रहेगा। जुलाई में जीवनसाथी से मदद मिलेगी और अगस्त में परिवार में तालमेल और प्रेम बना रहेगा। सितंबर में रिश्तों में गलतफहमी या अहंकार के कारण तनाव हो सकता है। परंतु, अक्टूबर में पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी। नवंबर में पति-पत्नी के बीच तालमेल से पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का माहौल रहेगा। वहीं, वृषभ राशि के जातक दिसंबर 2025 में रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए कुछ समय परिवार के साथ बिताएं।

........................................................................................................
हे रोम रोम मे बसने वाले राम(Hey Rom Rom Main Basne Wale Ram)

हे रोम रोम मे बसने वाले राम
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी,

हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये (He Mere Gurudev Karuna Sindhu Karuna Keejiye)

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः, गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

हे संकट मोचन करते है वंदन(Hey Sankat Mochan Karte Hai Vandan)

हे संकट मोचन करते है वंदन
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,

हे आनंदघन मंगलभवन, नाथ अमंगलहारी (Hey Anand Ghan Mangal Bhawa)

हे आनंदघन मंगलभवन,
नाथ अमंगलहारी,

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang